बाल विवाह और बाल श्रम रोकने के लिए बाल संसद व मीना मंच का बैठक आयोजित 

बाल विवाह और बाल श्रम रोकने के लिए बाल संसद व मीना मंच का बैठक आयोजित 

बाल विवाह और बाल श्रम रोकने के लिए बाल संसद व मीना मंच का बैठक आयोजित 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
बाल श्रम और बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लिए आज राजकीय मध्य  विद्यालय शीतलपुर के बच्चों ने लिया संकल्प। समाज कल्याण विभाग महिला एवं बाल विकास निगम यूनिसेफ के सहयोग से सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान प्रोजेक्ट के तहत आज शीतलपुर मध्य विद्यालय में बाल संसद और मीना मंच की बैठक की गई।

 इस बैठक में प्रेम प्रसंग में हो रहे पलायन को रोकने के लिए विद्यालय के बच्चों को जिम्मेदारी दी गई कि समाज मे खासकर किशोर किशोरियों को इसके दुष्परिणाम के प्रति सचेत करे।  इस अवसर पर उड़ान प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि थोड़ी देर की खुशी के लिए बच्चे भटक जाते हैं, और प्रेम प्रसंग में  पलायन कर जाते हैं। उसका बहुत बड़ा दुष्परिणाम समाज में देखने को मिलता है।

इसका सबसे ज्यादा खामियाजा  लड़के को झेलना पड़ता है। करीब  10 वर्षों तक  जेल में रहने को विवश  होना पड़ सकता है। इस को लेकर जागरूकता की बात की गई। उन्होंने ने विद्यालय से वंचित बच्चों और खासकर छिजित बच्चे को विद्यालय से जोड़ने  के लिए बच्चों से आह्वान किया।इस अवसर पर  उड़ान प्रोजेक्ट के प्रखंड समन्वयक कृष्णा कुमार ने बच्चों के अधिकार और उसका  संरक्षण के बारे में बताया।

साथ ही बाल कल्याण समिति, बाल गृह, बालिका गृह सहित किशोर न्याय परिषद के कामों के बारे में बताया।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सतीश कुमार साथ ही ने बच्चों को बाल विवाह बाल श्रम से मुक्ति के लिए जो संकल्प दिलाया गए हैं उसको दोहराते हुए कहा कि सभी बच्चों को स्कूल में लाना हम लोगों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

 विद्यालय प्रबंधन की ओर से कल्याणपुर और चकिया प्रखंड में बाल संरक्षण पर काम कर रहे उड़ान प्रोजेक्ट, यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रेन के प्रखंड समन्वयक कृष्ण कुमार को प्रखंड  लोकप्रिय शिक्षक डॉक्टर सतीश कुमार साथी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।