पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में गंगा समिति एवं सिंगल यूज प्लास्टिक पर नियंत्रण हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग अपने कैंपस में वृक्षारोपण हेतु पौधों का आंकलन कर वन प्रमंडल, मोतिहारी को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।

नगर निगम क्षेत्र मोतिहारी के मोती झील का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण हेतु  डि विडिंग एवं डिसिल्टिंग का कार्य किया जा रहा है।जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि वर्षाकालीन समय में जिले भर में 12 लाख वृक्षारोपण लक्ष्य के विरुद्ध  1 लाख 38 हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है।

वन विभाग, मनरेगा, जीविका द्वारा पौधे तैयार कर सरकारी कैम्पस, किसानों,पब्लिक सेक्टर, स्कूल ,कॉलेज आदि में व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है ।पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से भीमलपुर जंगल की सुरक्षा हेतु कटावरोधी  कार्य किया जाएगा ।वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर के सभी पार्कों की साफ-सफाई बाउंड्री वॉल लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

नगर आयुक्त  को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य सड़क फुटपाथ दुरुस्त करने, गांधी मैदान की साफ सफाई ,शौचालय निर्माण, पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाए ।सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी ( नगरपालिका )थानाध्यक्ष स्पेशल ड्राइव चलाना सुनिश्चित करें।

पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के माध्यम से  जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,  वन प्रमंडल पदाधिकारी

मोतिहारी, नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी,  जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता भवन आरसीडी आरडब्ल्यूडी आदि उपस्थित थे ।