NIOS  प्रशिक्षित शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित

NIOS  प्रशिक्षित शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित

NIOS  प्रशिक्षित शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित

NIOS  प्रशिक्षित शिक्षकों की हकमारी के खिलाफ राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित


शिक्षको के अधिकार की लड़ाई होगी तेज़, होगा चरणबद्ध आंदोलन- रूमित रौशन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
एन0आई0ओ0एस0 से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके  शिक्षकों के वेतन कटौती एवं वेतन पुनर्निर्धारण से संबंधित आदेश निर्गत होने के बाद शिक्षकों का गुस्सा चरम पर है और वह चरणबद्ध आंदोलन के लिए उतर चुके हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 25 फरवरी दिन शनिवार को राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय मोतिहारी बीआरसी के प्रांगण में एकत्रित हुए और विरोध मार्च निकाल कर निदेशक प्राथमिक शिक्षा के उक्त पत्र के प्रतियों को जलाने का कार्य किया जिसमें  एन आई ओ एस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती एवं वेतन निर्धारण का आदेश दिया गया था।

कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी रूमित रौशन ने कहा कि शिक्षा विभाग लगातार हम टी इ टी शिक्षको के खिलाफ साज़िश रचने का कार्य कर रहा है। पहले नियुक्ति की बात करके हमे नियोजित शिक्षक बनाया गया, फिर वेतनमान देने के समय ग्रेड पे के लिए 2 वर्ष की सेवा की बाध्यता लगा दी गई, फिर न्यायालय के निर्णय के बावजूद हमें विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान दिए जाने के लाभ से  वंचित कर दिया गया। उसके बाद इंडेक्स के मामले में भी हम TET शिक्षको के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए इंडेक्स 3 की बाध्यता लगा कर हमें ठगने का काम किया गया और अब ताज़ा मामला NIOS से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षको के वेतन कटौती एंव वेतन पुनर्निधारण का है।

लेकिन अब हम अपने साथ लगातार किये जा रहे अन्याय को नही सहेंगे।मौके पर उपस्थित मोतिहारी प्रखंड के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि हमलोग आज TSUNSS(गोप गुट) के राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं, जिसके माध्यम से हमलोग प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र की प्रति जला कर  विभाग और सरकार से मांग करते हैं कि NIOS प्रशिक्षित शिक्षको के परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि में संशोधन कराते हुए 31/03/2019 से हमे प्रशिक्षित माना जाए और हमारे वेतन पुनर्निर्धारण के बारे में सोचने की भी गलती न कि जाए।मौके पर उपस्थित संघ के  विकाश कुमार, विपुल कुमार और विक्रमा प्रसाद यादव


ने कहा कि इस चरणबद्ध आंदोलन के अगले चरण में हमलोग आगामी 2 मार्च से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन अनशन का आयोजन करेंगे और हमारी यह लड़ाई  हम TET शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान तक अनवरत जारी रहेगी। मौके पर गणेश पासवान,संदीप कुमार, विकाश कुमार,अजय कुमार बाजपेयी, दिनेश प्रसाद, विकाश बैठा, राहुल कुमार, मो. नसीम अख्तर, मो. बेलाल अंसारी,विनोद राम, अजय शंकर मिश्रा, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। इस आशा की जानकारी रूमित रोशन ने दी।