रा० उर्दू म० वि० सकरी गली में भव्य दीक्षांत समारोह

रा० उर्दू म० वि० सकरी गली में भव्य दीक्षांत समारोह

रा० उर्दू म० वि० सकरी गली में भव्य दीक्षांत समारोह

P9bihar news 

 दीक्षांत समारोह से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा- संजय कुमार


प्रमोद कुमार 
पटना l
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना एवं अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना के निदेश पर गुलजारबाग अंचल के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय सकरी गली गुलजरबाग पटना में दीक्षांत समारोह -सह- विदाई एवं शिक्षक अभिभावक बैठक का भव्य आयोजन किया गया। वर्ग 1 से 7 तक के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले पांच पांच बच्चों को प्रगति पत्रक के साथ मेडल देकर माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई।

अन्य छात्र-छात्राओं को कॉपी पेंसिल रबर कटर देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक संजय कुमार बताते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ श्रेष्ठ उपस्थिति दर्ज करने वाले एवं खेलकूद तथा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम से हर क्षेत्र में रुचि लेने वाले बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।

विद्यालय के वरीय शिक्षक है सूर्यकांत निराला ने बताया कि सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अभिभावकों के सामने प्रगति पत्रक देकर सम्मानित किया गया साथ-साथ मतदान जागरूकता के तहत सभी अभिभावकों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। शिक्षिका श्रीमती अनुप्रिया ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चे अभिभावक एवं समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और बच्चे अधिक संख्या में विद्यालय के मुख्य धारा से जुड़ेंगे।

शिक्षिका श्रीमती ममता कुमारी ने बताया कि इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक, तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवी, किलकारी कर्मी कंप्यूटर स्टाफ स्थानीय शैक्षणिक प्रशासनिक शिक्षाविद शिक्षा के रूप में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था और भारी संख्या में लोग आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव श्रीमती सबरीन खातून ने विद्यालय के पूर्व शिक्षक श्री मो० मोअज्जम आरिफ को याद करते हुए कहा कि जोकर आज सरकार और विभाग अपनी आर्थिक संसाधन से कर रही है यह कार्य श्री आरिफ पिछले 10 वर्षों से अपने व्यक्ति का संसाधन से करते आ रहे हैं। श्रीमती खातून ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।