लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्कूली छात्राओं का हुआ निःशुल्क आंख जांच

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्कूली छात्राओं का हुआ निःशुल्क आंख जांच

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा स्कूली छात्राओं का हुआ निःशुल्क आंख जांच

P9bihar news 

प्रकाश कुमार

रक्सौल,पू०च०।
अंतरराष्ट्रीय स्वंयसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल डिस्ट्रिक्ट 322ई ने भविष्य के कर्णधार स्कूली बच्चियों की समुचित विकास तथा स्वास्थ लाभ मिले, इसके तहत समय समय पर स्थानीय शहरी एवं ग्रामीण स्कूलों में सुलभ स्वास्थ सेवा मुहैया कराने का सार्थक पहल करने की संकल्प के साथ दिनांक 23/07/22 को राजकीयकृत कस्तूरबा बालिका +2उच्च विद्यालय रक्सौल के सैकड़ों छात्राओं का "निःशुल्क नेत्र जांच" नेपाल आंखा अस्पताल रक्सौल के सौजन्य से किया गया।

जिसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि कोरोना काल आपदा के दौरान सबसे ज्यादा स्कूली बच्चें प्रभावित हुए हैं, जिनकी शिक्षा-दीक्षा एवं स्वास्थ पर काफी कुप्रभाव पड़ा है।कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होने से इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के रेडिएशन का कुप्रभाव बच्चों की आंखों पर विशेषतः पड़ने की वजह से अभिभावकों की परेशानियां बढ़ गई है।

इन्हीं सब कारणों से लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने भविष्य के कर्णधार बच्चों की समुचित स्वास्थ सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से आंख जांच कर सही दिशा निर्देश देने का आगाज किया है। उपरोक्त कार्यक्रम की सफलतम क्रियान्वयन में अध्यक्ष चौरसिया के साथ उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन,मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन हेमंत अग्रवाल, क्लब एलसीआईएफ कॉर्डिनेटर लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार की आंख जांच शिविर के सफल आयोजन मे अहम भागीदारी रही।


सचिव कुशवाहा ने कहा कि बच्चियों के प्रारंभिक नेत्र जांच से पता चला कि काफी छात्राओं में आंख की समस्या है। जिसकी समुचित इलाज हेतु नेपाल आंखा अस्पताल के संस्थापक सह लायन सदस्य मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने आश्वस्त किया कि नेत्र रोग से पीड़ित बच्चियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुलभ जांच के साथ आवश्यकतानुसार सस्ते दामों पर चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा।