तुर्की गांव में टोका फसाकर बिजली जलाने वाले तीन.के विरुद्ध प्राथमिकी

तुर्की गांव में टोका फसाकर बिजली जलाने वाले तीन.के विरुद्ध प्राथमिकी

तुर्की गांव में टोका फसाकर बिजली जलाने वाले तीन.के विरुद्ध प्राथमिकी

तुर्की गांव में टोका फसाकर बिजली जलाने वाले तीन.के विरुद्ध प्राथमिकी

P9bihar news 

अभिषेक कुमार गुप्ता, पानापुर, सारण :- क्षेत्र के तुर्की गांव में टोका फसाकर बिजली जलाने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बिजली विभाग द्वारा थानाध्यक्ष को पत्र दिया गया है।विद्युत विभाग द्वारा विद्युत चोरी कर बिजली जलाने वाले लोगों के विरुद्ध कारवाई करने के उद्देश्य से विभागीय छापेमारी दल का गठन कर छापामारी किया गया।


छापेमारी दल में एसटीएफ के साथ ओमप्रकाश कुमार, सहायक विद्युत अभिंयता ,विकास कुमार,कनीय विद्युत अभियंता अभिनव कुमार,कनीय अभियंता विद्युत अभियंता,तारकर्मी, हरिशंकर सिंह,पवन कुमार साह तारकर्मी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।


भोला ठाकुर, कनीय विद्युत अभियंता,पानापुर एवं साक्षी हरिशंकर सिंह, भोला साह मानव बल द्वारा थानाध्यक्ष पानापुर को विद्युत चोरी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पत्र दिया  गया है।
पत्र में तुर्की गाँव में टोका फसां कर विद्युत जलाने से चन्द्रमा सिंह द्वारा 17'180 रूपये,

शबाना खातुन द्वारा 11,266 रूपये, जीवेष कुमार द्वारा बकाया राशि 20580 रूपये जमा 12,514 रूपये की क्षति पहुंचाई गई है।छापेमारी दल द्वारा पीसीबी तार को काटकर हटाया गया है जिसे जप्ती सूची के साथ पुलिस को समर्पित किया गया है।