शिक्षक नेता द्वारा गोली से घायल शिक्षिका से पटना अस्पताल में मुलाकात
शिक्षक नेता द्वारा गोली से घायल शिक्षिका से पटना अस्पताल में मुलाकात
शिक्षक नेता द्वारा गोली से घायल शिक्षिका से पटना अस्पताल में मुलाकात
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,सारण :- जिले के नगरा प्रखंड के मध्य विद्यालय मुरार छपरा के नियोजित शिक्षिका कुमारी नमिता उर्फ पूजा सिंह को 21 फरवरी को विद्यालय के आफिस में घूसकर अज्ञात अपराधियों ने सीने में गोली मार दी थी।शिक्षिका उक्त दिन से पटना के पीएमसीएच अस्पताल में इलाजरत है जिनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।
शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह जिला प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने पटना अस्पताल जाकर स्वास्थ्य एवं घटना के बारे में जानकारी ली।बातचीत के क्रम में शिक्षिका ने बताया कि विद्यालय में उस दिन वह अकेले कार्यरत्त थी दो अज्ञात लोगों ने मुंह पर नकाब पहने मोटरसाइकिल से आए और उन पर गोली चला दी जो सीने को चीरती हुई औफिस में रखे आलमारी को छेद कर अन्दर चली गई।
गोली लगने के बाद वे अपने मोबाइल से गांव के ही पढ़ाई हुई छात्रा को फोनकर घटना को बताया जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई । भगवान की कृपा है कि इतना कुछ होने के बावजूद भी वह जिंदा बच गई एवं स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
पीएमसीएच के इमरजेंसी से अब जनरल महिला वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है जहां उनके परिजन देखरेख कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि जो अज्ञात नकाबपोश मुझे गोली मारी है उन्हें पहले पहचान किया जाए एवं उनके माध्यम से असली मुजरिम को ढुंढ कर गिरफ्तार कर सजा दिलाई जाए।
शिक्षक संघ बिहार के तमाम शिक्षकों की ओर से कुमारी नमिता सिंह को यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया गया एवं अपराधियों को यथाशीघ्र पकड़ने की अपील जिला प्रशासन से की गई।