मशरक पुलिस द्वारा गायब युवती को पश्चिमी चम्पारण के एक आर्केस्ट्रा ग्रुप से गिरफ्तार
प्रितम सिंह,
मशरक सारण :- मशरक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिउरी गांव के एक घर से भागी युवती को सोमवार को पश्चिमी पंचायत के एक गांव में आर्केस्ट्रा ग्रुप से गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया हैं।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों पहले सिउरी गांव के मंटू सिंह ने आवेदन दिया कि उनकी भतीजी घर से गायब हो गई है जिसमें उनके द्वारा सढवारा गांव के सुजीत कुमार पिता रामबाबू राय को नामजद किया गया। मामले में युवक को हिरासत में लिया गया पर जांच-पड़ताल के दौरान युवक और युवती के बीच किसी भी प्रकार की संलिप्तता नही पाई गई।
वह कांड संख्या 41/22 के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने दारोगा राजेश कुमार रंजन के साथ गायब युवती के मोबाइल के लोकेशन की जांच की गई तों लोकेशन पश्चिमी चम्पारण में पाया गया
जिसमें प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन कर लोकेशन के आधार पर पश्चिमी चम्पारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र के नवलपुर ओपी पुलिस के सहयोग से छापेमारी करतें हुए युवती को चांद धमाका आर्केस्ट्रा से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह घर से पैसा कमाने की लालच में अकेले ही छपरा चली गई और वहीं पर रेलवे स्टेशन पर चांद धमाका आर्केस्ट्रा ग्रुप की एंकर पुजा कुमारी से मुलाकात हुई और पटना के रास्ते पश्चिमी चम्पारण जिले में नवलपुर चली गई।
प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने गिरफ्तार युवती को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया गया और 164 के बयान के लिए छपरा न्यायालय ले जाया गया।