पात्र सभी व्यक्तियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ : पंकज चौधरी

पात्र सभी व्यक्तियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ : पंकज चौधरी

पात्र सभी व्यक्तियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ : पंकज चौधरी

केन्द्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में जिला प्रशासन की भूमिका सराहनीय। 

 पंकज चौधरी, माननी केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में भारत सरकर की जन कल्याणकारी योजनाओं की हुई समीक्षा तथा लाभार्थियों से किया गया संवाद

रिपोर्टर अतुल कुमार

बेतिया। पंकज चौधरी, माननीय केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा उक्त योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया गया। माननीय केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उक्त कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री सुनिल कुमार, माननीय विधायक, श्री उमाकांत सिंह, श्री विनय बिहारी, माननीय विधान पार्षद, श्री सौरभ कुमार, माननीय जिप अध्यक्ष, श्री निर्भय कुमार महतो सहित श्री अलकेश उत्तम, अपर निजी सचिव, वित्त राज्य मंत्री, प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्री दीपक मिश्रा तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर फिल्मों की प्रदर्शनी भी हुई तथा लाभार्थियों द्वारा के द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित चनपटिया की श्रीमती गीता देवी ने बताया कि पहले पक्का का मकान नहीं था, फूस का घर था। हमलोग बहुत दुखी रहते थे। मैं सोचती थी कि मेरे नसीब में पक्का मकान है ही नहीं। बाद में मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिला। उसके बाद शौचालय का लाभ भी मिला। राशन कार्ड भी बन गया है। हर महीना 30 किलो फ्री में और 30 किलो निर्धारित राशि देकर राशन का उठाव करती हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर रही है। उन्होंने बताया कि उनको फ्री में गैस चूल्हा और सिलेंडर भी मिला है। आयुष्मान कार्ड भी बना है। इससे हमलोगों को बहुत लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद है जो हमलोगों को इतनी सारी सुविधाएं दी है। 

बैरिया तधवानंदपुर की श्रीमती सीता देवी ने बताया कि पहले फूस का घर का था। आंधी-तूफान में काफी भय लगता था कि कहीं फूस का घर गिर नहीं जाय और हम सभी परिवार के लोग दबकर मर नहीं जायें। बाद में मुझे आवास योजना का लाभ मिला। घर का सपना साकार हो गया है। शौचालय का लाभ भी मिला है। गैस चूल्हा और सिलेंडर भी मिला है। जीविका से जुड़ी हुई हूं। अब हमलोग सुखी से हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने भारत सरकार पर गुमान है। सरकार हमलोगों की समस्याओं को दूर कर रही है। कोरोना से बचने के लिए फ्री में टीका भी लगवा रही है। 

बानूछापर, बेतिया की श्रीमती लालसा देवी ने बताया कि सरकार से हमलोगों को बहुत मदद मिली है। पहले खर-पतवार का घर था। गरमी और बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। बारिश में दूसरे के घरों में जाकर परिवार के साथ रहना पड़ता था तथा बारिश छूटने पर अपने खर-पतवार के घर में आकर रहते थे। आवास योजना से अब पक्का का मकान बन गया है। राशन कार्ड भी बना है, जिससे हर महीने राशन मिलता है। शौचालय का निर्माण भी सरकार द्वारा करा दिया गया है। अब कोई दिक्कत नहीं है।  

मीना देवी के पति श्री शत्रुघन प्रसाद ने बताया कि पत्नी को ब्रेस्ट कैंसर है। आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड मिला है, जिससे उनकी पत्नी का ईलाज हो रहा है। कंचनिया देवी की बेटी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की बदौलत उनकी मां का ईलाज एम्स, पटना में चल रहा है। पिउनीबाग की श्रीमती शिल्पा सोनी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र से उनको तथा उनके बच्चों को काफी लाभ मिलता है। 

इसी तरह श्री मृत्युंजय शर्मा, श्री नंदकिशोर कुशवाहा, श्री ओमप्रकाश पटेल, श्रीमती नूरजहां खातुन आदि लाभार्थियों के द्वारा अपने-अपने अनुभवों को साझा किया गया तथा सरकार को धन्यवाद दिया गया। 

प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार द्वारा माननीय मंत्री को भारत सरकार की जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। साथ ही पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से स्टार्टअप जोन चनपटिया तथा आसन्न बरसात के मद्देनजर नगर निगम में समुचित जल निकासी तथा साफ-सफाई हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान की जानकारी प्रदान की गयी। 

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों का ससमय क्रियान्वयन कराने हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है तथा इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है ताकि पात्र लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति को उक्त योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विशेष कैम्प का आयोजन भी नियमित रूप से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जिले के बेतिया में 47, नरकटियागंज मं 152, चनपटिया में 234 एवं रामनगर में 84 आवासों का निर्माण पूर्ण हो गया है। साथ ही बेतिया में 380, नरकटियागंज में 547, बगहा में 1291, चनपटिया में 691 तथा रामनगर में 438 लाभुकों को आवास निर्माण हेतु राशि का भुगतान कर दिया गया है। पीएम किसान योजना के तहत दिनांक-31.05.2022 तक जिले के किसानों के खातों में 4909622000 रूपये अंतरित कर दिये गये हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में अबतक 472115 बीपीएलधारी महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालयों में खाद्यान्न, रसोई गैस, अग्निशमन यंत्र, किचेन शेड, रसोईया-सह-सहायक आदि कार्य किये जा रहे हैं। वर्ष 2021-22 में औसतन 488689 विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 3950 लाभार्थियों को भुगतान कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत बेतिया में 3948, नरकटियागंज में 794, बगहा में 6067, चनपटिया में 1740 एवं रामनगर में 4025 शौचालयों का निर्माण पूर्ण करा लिया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 2500 वेंडरों को आईडी कार्ड दे दिया गया है। 3071 कॉभ का वितरण करा दिया गया है। बैंक द्वारा 944 वेंडरों को लोन मुहैया करा दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कल्याण अन्न योजनार्न्गत अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक लक्षित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रत्येक लाभुक हेतु प्रत्येक माह 5 किलोग्राम (2 किलोग्राम गेहूं एवं 3 किलोग्राम चावल) मुफ्त खाद्यान्न का मासिक आवंटन किया गया है। उक्त खाद्यान्न का आवंटन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त किया गया है। लाभ प्राप्त राशन कार्ड की कुल संख्या-738290 है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग योजना के तहत जिले के 190337 लाभार्थियों को कार्ड निर्गत किया गया है जिनमें से 157 लाभुकों का ईलाज का लाभ भी लिये हैं। इसके साथ ही प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त द्वारा अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय सांसद, श्री सुनिल कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं से भारत आगे बढ़ रहा है। पश्चिम चम्पारण जिले को आगे बढ़ाने तथा समाज के पात्र लाभुकों तक विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड जैसी महामारी के दौरान जिला प्रशासन द्वारा स्टार्टअप जोन का निर्माण कराया गया और अब जिले में मेगा टेक्सटाईल पार्क निर्माण के लिए प्रक्रिया की जा रही है जो काफी सराहनीय है। इससे जिले का विकास तीव्र गति से हो सकेगा। 


श्री पंकज चौधरी, माननीय केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री, भारत सरकार ने कहा कि आज का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम बेहद सार्थक रहा है। भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर पहुंचाने में जिला प्रशासन की भूमिका सराहनीय है। इसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि आज भारत आत्म निर्भरता के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा विगत सालों में लगभग 700 जन कल्याणकारी स्कीमों को लॉंन्च किया गया है। आमजन के जीविकोपार्जन, उनकी उन्नति, खुशहाली के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम से अंतिम पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करना है ताकि उनका जीविकोपार्जन अच्छे तरीके से हो सके। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि से लोगों की जिन्दगी में बदलाव आ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बेटियों के कल्याण के लिए भी कई योजनाओं क्रियान्वित की जा रही है। पीएम केयर फोर चाईल्ड योजना के तहत कोविड महामारी से अनाथ हुए बच्चों की भलाई के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को कोविड वैक्सीन दिया जा रहा है। वैक्सीन का निर्माण भी भारत में हुआ है इससे भारत का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में श्रमिकों/कामगारों को मालिक बनाया गया है। श्रमिक से मालिक बनें उद्यमी लगातर आगे बढ़ते रहें।

उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत माननीय केन्द्रीय राज्य वित्त मंत्री, भारत सरकार तथा अन्य माननीय विधायक एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा समाहरणालय अवस्थित विकास भवन के परिसर में विभिन्न पौधों का रोपण किया गया।

इसके बाद माननीय मंत्री द्वारा चनपटिया स्टार्टअप जोन का जायजा लिया गया। इस दौरान श्रमिक/कामगार से मालिक बने विभिन्न उद्यमियों से वार्ता की गयी और लेटेस्ट टेक्नॉलोजी की मशीनों, रॉ-मेटेरियल, मार्केटिंग आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी। चनपटिया स्टार्टअप जोन भ्रमण के बाद माननीय मंत्री काफी संतुष्ट दिखे और जिला प्रशासन को उक्त कार्य के लिए पुनः धन्यवाद दिये।