मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई बैठक 

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई बैठक 

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को लेकर  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई बैठक 

बेतिया। जिले के रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को एएनएम की बैठक की गयी। जिसमें मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की सेवा को और सुद्ढ़ करने को लेकर चर्चा की गयी। ब्लॉक हेल्थ मैनेजर रंजन कुमार ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य हमारी  सेवाओं की प्रमुखता में है।

जिसमें अनमोल एप और अश्विन पोर्टल को ससमय भरा जाय। प्रखंड में कलस्टर बैठक की  जाएगी।बीएचएम रंजन कुमार ने कहा कि प्रखंड के अंदर हरेक आशा और एएनएम की जिम्मेवारी होगी कि वह गृह भ्रमण कर कमजोर नवजात की खोज करे और उसे उचित उपचार और परामर्श के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर लाए, ताकि शिशु मृत्यु दर में और कमी की जा सके।विजय पांडे ने कहा आशा और एएनएम को गृह भ्रमण के दौरान माताओं को छह महीने तक सिर्फ स्तनपान पर जोर देना होगा।  

समय -समय पर बच्चे का वजन भी लेते रहने की जरूरत है।बीएचएम रंजन कुमार ने बताया कि स्मार्ट टैब पर आरसीएच के नए सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप अनमोल यानी एएनएम ऑनलाइन पर पूरा काम होगा। डेटा अपडेट होने में समय नहीं लगेगा। मौके से ही डेटा अपडेट हो जाएगा। एप की मदद से एएनएम अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग  कर सकेंगी। महिलाओं व शिशु को कौन सा टीका लगाना है एएनएम के एप में फीड होगा।

एप में महिला के गर्भ धारण के बाद से प्रसव व नवजात शिशु को लगने वाले समस्त टीकों की जानकारी होगी। बता दें कि मोबाइल एप पर गांव की गर्भवती और नवजातों की जानकारी होगी। मौके पर  केयर के डीटीओ ऑन विजय कुमार पांडे, डीपीएचओ धनंजय कुमार, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि समेत आशा और एएनएम भी मौजूद थीं।