लूट की योजना बनाने के दौरान कुख्यात अपराधी सहित 04 अपराधी अग्नेयास्त्र कारतूस मोटरसाइकिल मोबाइल के साथ गिरफ्तार
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- लूट की योजना बना रहे कुख्यात / मोस्ट वांटेड अपराधी सौरभ कुमार सहित 04 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र ( 01 देशी कट्टा , 01 देशी पिस्टल , 06 जिंदा कारतूस ) एवं 06 मोटरसाइकिल तथा 04 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा गिरोह बनाकर लूट / डकैती / ठगी / चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा था।
बरामद मोटरसाईकिल में से पांच चोरी की सत्यापित किया गया है।
गुप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक , सारण,संतोष कुमार के निर्देशानुसार भेल्दी थानान्तर्गत खरिदाहॉ कोल्ड स्टोरेज के पास लूट की योजना बना रहे मोस्ट वांटेड अपराधकर्मी सौरभ कुमार एवं उसके अन्य तीन साथी अपराधकर्मी 1. बिट्टु कुमार 2. पिन्टु कुमार 3. मो ० इरफान को गिरफ्तार कर 01 देशी पिस्टल , 01 देशी कट्टा एवं 06 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया
, जिसके संदर्भ में भेल्दी थाना कांड संख्या - 65/22 दर्ज है । गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार एक दर्जन से अधिक लूट / चोरी / ठगी के मामलों में वांछित थे तथा एक बड़ा गिरोह बनाकर छपरा के विभिन्न क्षेत्रों में निरन्तर विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम दे रहे थे ।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों के निशानदेही पर छपरा जिले के विभिन्न थानों से चोरी किये गये 05 मोटरसाईकिल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा इसी माह में दिघवारा थानान्तर्गत दो व्यक्तियों से ड्रोन कैमरा का साटा करके ड्रोन कैमरा जबरन ले लिया गया।
गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा विभिन्न घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों एवं लूट / चोरी / ठगी किये गये वस्तुओं के संदर्भ में बताया गया है , जिसके संदर्भ में गिरफ्तारी एवं बरामगी हेतु कार्रवाई की जा रही है ।
गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता :
1. सौरभ कुमार पिता - अलिखेश सिंह सा० थाना - भेल्दी , जिला- सारण ।
2. बिट्टु कुमार पिता- हरेन्द्र राम , सा० चान्द कुदरिया , थाना- मशरक , जिला - सारण ।
3. पिन्टु साह पिता- लगन देव साह , सा० पचरूखी थाना - भेल्दी , जिला - सारण ।
4. मो० इरफान पिता- रियाजुदीन सा०- परवरपुर थाना- परसा जिला - सारण ।
बरामदगी / जप्ती की विवरणी :
1. देशी कट्टा :01
2. देशी पिस्टल :01
3. जिन्दा कारतूस :06
4. मोटरसाइकिल : 06
5. मोबाइल : 04
गिरफ्तार अपराधकर्मी सौरभ कुमार का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. भेल्दी थाना कांड संख्या -242 / 21 दिनांक -04.08.21 , धारा -147 / 148 / 149 / 341 / 323 / 447 / 354 ( बी ) / 504 / 506 भा0 द0 वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
2. भेल्दी थाना कांड संख्या -367 / 21 दिनांक 18.11.21 धारा- 25 ( 1- बी ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट ।
3. भेल्दी थाना कांड संख्या- 65/22 दिनांक- 02.03.22 धारा -399 / 402 / 413 / 414 भा0द0 वि0एवं 25 ( 1- बी ) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट ।
4. अमनौर थाना कांड संख्या - 272/21 दिनांक 20.10.21 धारा 341 / 323/354 / 379 / 385 / / 504 / 506 / 34 भा0 द 0 वि0।
5. परसा थाना कांड संख्या - 351 / 21 दिनांक- 22.09.21 धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
6. परसा थाना कांड संख्या -396 / 21 दिनांक- 11.11.21 धारा 392 भा0 द0 वि0 ।
7. परसा थाना कांड संख्या -401 / 21 दिनांक- 17.11.21 , धारा -392 भा0 द0 वि0 ।
8. दिघवारा थाना कांड संख्या - 33 / 22 , दिनांक 29.01.22 धारा -379 / 420 / 406 भा0 द0 वि0 ।
9. दिघवारा थाना कांड संख्या - 49 / 22. दिनांक -12.02.22 . धारा -406 / 420 / 392 / 34 भा0 द0 वि0। 9. परसा थाना कांड संख्या -380 / 21 दिनांक -24.10.21 धारा -392 भा 0 द 0 वि 0 ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी पिंटु कुमार एवं मो 0 इरफान का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहास :
1. सोनपुर थाना कांड संख्या -595 / 21 दिनांक- 12.10.21 , धारा -379 मा0द0वि0 ।
2. सोनपुर थाना कांड संख्या - 746 / 21 , दिनांक 15.12.21 धारा -379 भा0द0वि0।
3. दिघवारा थाना कांड संख्या - 08 / 22 , दिनांक 03.01.22 धारा 379 भा0द0वि0।
4. दिघवारा थाना कांड संख्या 61/22 दिनांक -21.02.22 , धारा -379 भा0 द0 वि0 ।
5. दरियापुर थाना कांड संख्या - 118 / 22 , दिनांक 01.03.22 धारा -379 भा0 द0 वि0।
6. दिघवारा थाना कांड संख्या - 66 / 22 , दिनांक -28.02.22 , धारा 379 भा0 द0 वि0 ।