लाख बाधाओं के बावजूद सरस्वती के उपासक उपासना के लिए तत्पर

लाख बाधाओं के बावजूद सरस्वती के उपासक उपासना के लिए तत्पर

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

लाख बाधाओं के बावजूद सरस्वती के उपासक सरस्वती पूजन के लिए तत्पर व तल्लीन है।


सरस्वती के उपासकों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न होती जा रही हैं।लेकिन उपासक उपासना में तल्लीन भी उतना ही ज्यादा दिखाई पड़ रहे हैं।

सर्व प्रथम सरस्वती के उपासक उनकी प्रतिमा निर्माण से जुड़े लोगों को चालू मौसम में निर्माण कार्य दुरुह सा रहा है।आसमान में सूर्य के नहीं उगाने के कारण मिट्टी से निर्मित प्रतिमाओं को सुखाना रंग रोगन करने जैसे काम को कड़ाके की ठंड झेल कर पूरा करना पड़ा है।फिर बदलते मौसम में ठंड में बेतहाशा बृद्धि आसमान में छाए घटा-बादलों एवं बूंदाबादी के कारण पंडाल निर्माण एवं पंडाल में प्रतिमा को रखने की तैयारी में भी बेरुखे मौसम के कोपभाजक बनना पड़ रहा है।इस सब के बावजूद सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के पालन के तहत डीजे बाद्य बादन बजाने पर रोक भी अहम सवाल खड़ा कर दिया है।


गौरतलब यह है कि सरस्वती पूजन के दिन ताल ठोकने आर्थत गीत संगीत का आयोजन कालांतर से होता चला आ रहा है।


हर जगह माँ सरस्वती के उपासकों को नई बाधाओं संकट से गुजरना पड़ रहा है लेकिन उपासना का कार्य बेरोकटोक जारी है और जारी रहेगा।