स्कूल के खिचड़ी चोखा के गुणवत्ता के साथ कागज के गुणवत्ता का जाँच

स्कूल के खिचड़ी चोखा के गुणवत्ता

स्कूल के खिचड़ी चोखा के गुणवत्ता के साथ कागज के गुणवत्ता का जाँच


मुरारी स्वामी, गड़खा, सारण :-

गड़खा प्रखण्ड के पिरौना पंचायत स्थित सभी सरकारी योजनाओं एवं संस्थाओ के निरीक्षण के क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी छपरा बुधवार को अर्शी शाहीन मध्य विद्यालय चैनपुर भैसवारा पहुंची जहां बच्चों के साथ उन्होंने पी एम पोषण योजना के अंतर्गत निर्मित खिचड़ी चोखा एवं मीठे फल का स्वाद चखा।इस दौरान उनके साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक, स्थानीय मुखिया भी उपस्थित थे।

एसडीपीओ मैडम ने एमडीएम से सम्बद्ध सभी रजिस्टर छात्रोपस्थिति ,शिक्षकोपस्थिति ,स्टॉक रजिस्टर ,भौतिक उपस्थिति पंजी,व्यय का वाउचर ,रोकड़ बही ,लेजर बुक आदि.के साथ हर कक्षा एवं हर सेक्शन के बच्चों से बात की और पढ़ाई लिखाई के संबंध में पूछताछ की ।

शौचालय , पेयजल , चावल भंडार से लेकर रसोई घर तक का गहन अवलोकन किया ।जब मैडम बफर सिस्टम की लाइन में बच्चों के साथ थाली लेकर खिचड़ी लेने पहुंची तो बच्चों शिक्षकों तथा जान प्रतिनिधियों में गजब का कौतूहल तथा उत्साह देखा गया।

इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक ,गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी एड एवं डी एल एड के प्रशिक्षु तथा पिरौना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुखलाल महतो सभी वार्ड सदस्य तथा विकास मित्र उपस्थित थे।डेढ़ घंटे तक स्कूल के प्रत्येक पहलू की बारीकी से जाँच की।बुधवारी निरीक्षण में मैडम ने विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय स्थित पेर पौधों की की काफी प्रशंसा की।