यूक्रेन के खारकीव में फंसी सारण की मेडिकल छात्रा पूजा
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
प्रधान संपादक
सारण :- रुस-यूक्रेन यूद्ध को लेकर सारण की जिले की मेडिकल की छात्रा पूजा खारकीव यूक्रेन में फंसी हुई हैं।एक तरफ पूजा परेशान तो दूसरी ओर उनके परिजनों का हाल बुरा है।
रूस-यूक्रेन की जंग के कारण यूक्रेन के खारकीव में सारण जिला मुख्यालय व छपरा के प्रभुनाथ नगर निवासी सबिता देवी पति संजय सिंह उर्फ मास्टर साहेब की पुत्री मेडिकल छात्रा पूजा कुमारी फंसी हुई है। पूजा वहां बुरी तरह से फांसी हुई है।
पूजा यूक्रेन के खारकीव से निकलने के लिए छटपटा रही है।वह फिलवक्त बहुत ही कष्ट में है। पूजा कुमारी यूक्रेन की खारकीव शहर में खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। यूक्रेन की अंडर ग्राउंड मेट्रो के बंकर में लगभग 20 छात्रा एक साथ छुपे हुए है। लेकिन रूस के साथ हो रहे युद्ध के कारण वहां रह रहे सभी छात्रा काफी दहशत में है।
उन लोगों के पास खाने पीने की सम्मान भी अब नही है, वे लोग वहां पिछले तीन दिनों से किसी तरह अपना गुजारा करते आ रहे है। उन्हें बाहर जाने की इजाजत भी नही है। पूजा ने बताया कि खारकीव शहर पर रूसी सेना का बुरी तरह से हमला हो रहा है।
रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी पर भी हमला करने वाली है। भारतीय दूतावास के अधिकारी उन्हें सिर्फ बकंर के अंदर शुरक्षित रहने की सलाह दे रहे है।इस तरह की खबर से पूजा के माता-पिता, परिवार एवं सगे संबंधियों की भी हालात को सुनकर बुरा हाल हो गया है।