टीका लगाओ इनाम पाओ के लक्की विजेताओं को सम्मानित

टीका लगाओ इनाम पाओ के लक्की विजेताओं को सम्मानित

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- टीका लगाओ इनाम पाओ के लक्की विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

जिलास्तर पर आयोजित लक्की ड्रा के सफल तीन प्रतिभागियों को  इनाम दिया गया।
 
छपरा जिले में कोरोना टीकाकरण के दूसरे डोज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति व केयर इंडिया के सहयोग से संचालित टीका लगाओ इनाम पाओ के तहत जिलास्तर पर आयोजित लक्की ड्रा के सफल तीन प्रतिभागियों को  बंपर इनाम से सम्मानित किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चन्देश्वर सिंह और केयर डिटीएल संजय कुमार विश्वास ने बंपर इनाम के तौर पर लाभुकों को 32 इंच का एलईडी टीवी उपहार स्वरूप भेंट किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में नाजमा खातून, विकास कुमार, बबिता देवी का नाम शामिल है। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए करायें अपना टीकाकरण :

डीआईओ ने कहा कि दूसरे डोज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लाभुकों को पुरस्कृत किये जाने की पहल की गयी थी जो जिले में बेहद सफल रही। 27 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच संचालित टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान के क्रम में लगातार पांच सप्ताह तक प्रखंडवार साप्ताहिक रूप से लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित 01 लाभुक को बंपर इनाम व 10 लाभुकों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आखिर में जिलास्तर पर लक्की ड्रा के माध्यम से तीन विजेताओं का चयन किया गया। जिन्हें उपहार स्वरूप एलईडी टीवी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कोरोना का टीका अब तक नहीं लेने वालों से प्राथमिकता के आधार पर अपना टीकाकरण सुनिश्चित कराने की अपील की। 
 कहा कि निर्धारित समय पूरा होने पर टीका की दूसरी डोज अवश्य लगायें। 15 से 18 साल के किशोरों से भी उन्होंने बढ़-चढ़ कर अभियान में भागीदारी निभाते हुए अपना टीकाकरण कराने की अपील की। 

योजना से टीकाकरण अभियान को मिली गति : 

केयर इंडिया के डिटीएल संजय कुमार विश्वास ने बताया कि टीका लगाओ इनाम पाओ अभियान में क्षेत्र में सकारात्मक असर देखा गया। बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिये आगे आये। अभियान की खास बात रही कि जिलास्तरीय लक्की ड्रा में लाभार्थी चयनित हुए। इससे क्षेत्र में संचालित अभियान पर इसका सकारात्मक प्रभाव का भरोसा उन्होंने जताया। जिन्हें आज प्राइज दिया गया है।