09 जुआरी 04 सेट ताश 11 मोबाइल 08 मोटरसाइकिल 40,500 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार

09 जुआरी 04 सेट ताश 11 मोबाइल 08 मोटरसाइकिल 40,500 रुपये नकद के साथ गिरफ्तार

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- 09 जुआरियों को 11 मोबाइल , 08 मोटरसाइकिल , 40500/- रूपया नगद एवं 04 सेट ताश के साथ गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक , सारण, संतोष कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थानान्तर्गत कट्हरी बाग भुनेश्वर पथ पर स्थित उदित राय के घर के पीछे वाली झोपड़ी में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है ।

उक्त सूचना आधार पर सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक , सारण,संतोष कुमार के निर्देशानुसार जिला आसूचना इकाई ( डी० आई० यु० ) के द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के द्वारा नगर थानान्तर्गत कटहरी बाग भुनेश्वर पथ पर स्थित उदित राय के घर के पीछे वाली झोपड़ी में छापामारी किया गया।

छापामारी उपरांत 11 मोबाइल , 08 मोटरसाइकिल , 40500 / रूपये नगद एवं 04 सेट ताश के साथ 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या - 146 / 22 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता : 

1. जफरूला खान , पिता - स्व० सफैलाह खान , सा० - ब्रह्मपुर , थाना- भगवान बाजार , जिला- सारण 
2. दिनेश राय पिता- पहाडी राय सा० - कृष्णपुरी नेहरू चौक , थाना - नगर , जिला- सारण 
3. अभिषेक सोनी पिता- संजय प्रसाद सा० साहेबगंज , सोनार पट्टी , थाना - नगर जिला - सारण 
4. मुकुल कुमार उर्फ अनुराग राय पिता- मनोज राय , सा० - छोटा तेलपा लाला टोली , थाना - नगर , जिला - सारण 
5. विश्वजीत कुमार , पिता - पाशपति प्रसाद सा० - छोटा तेलपा , थाना - नगर , जिला- सारण 
6. अब्दुल गनी , पिता- मंसुर आलम , सा० - छोटा तेलपा कोड़ड , थाना - नगर , जिला - सारण 
7. संजीव कुमार पिता – अशोक प्रसाद सा०- कटहरी बाग छोटा तेलपा , थाना - नगर , जिला- सारण 
8. अभय राय पिता- योगेन्द्र राय सा० - छोटा तेलपा , थाना - नगर , जिला - सारण 
9. विक्की कुमार पिता - प्रेम राय सा० - छोटा तेलपा थाना - नगर , जिला - सारण 

बरामदगी / जप्ती की विवरणी : 

1. मोबाइल :11
2. मोटरसाइकिल :08
3. नगद राशि :40,500/- रूपया
4. ताश : 4 सेट

टीम में शामिल पुलिस

 पदाधिकारी / कर्मी :जिला आसूचना इकाई द्वारा नगर थाना एवं पुलिस केन्द्र के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई ।