रामनवमी के उपलक्ष में अखंड अष्टयाम के लिए भव्य कलश यात्रा
बैजु कुमार साह
, मशरक , सारण :- हनुमान मंदिर मशरक के प्रांगण में रामनवमी के उपलक्ष में 24 घंटा का अखंड अष्टयाम को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया।
इस कलश यात्रा में हजारों-हजार की संख्या में माताएं ,बहनें एवं रामभक्त सम्मिलित हुए। सभी राम भक्तों के द्वारा जय श्री राम का उद्घघोषण किया जा रहा था।यह कलश यात्रा मशरक मलमलिया रोड होते हुए यदु मोर से मशरक शिव मंदिर होते हुए
तखत गांव का भ्रमण करते हुए सतीवार तीर घोघारी नदी के घाट पर पहुंचकर आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरी करते हुए मशरक स्टेशन रोड होते हुए पुनः हनुमान मंदिर के प्रांगण तक पहुंचा। मंदिर के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कलश यात्रा के साथ 24 घंटा का
अखंड अष्टयाम कराया जा रहा है। कल रामनवमी के उपलक्ष में भव्य राम जानकी शोभा यात्रा निकाला जाएगा। बजरंग दल के संयोजक नंदन ओझा ने कहा कि सभी राम भक्तों से निवेदन है
कि रामनवमी के उपलक्ष में राम शोभायात्रा में शामिल होकर पुण्य का भागी बने। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से मंदिर अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, बजरंग दल के संयोजक नंदन ओझा, बजरंग दल के उपाध्यक्ष अतुल पांडेय, डॉ. पीके परमार, अशोक सिंह, विजय पटेल, रमेश गुप्ता, त्रिभुवन महतो, कृष्णा सिंह ,लाल बहादुर सिंह, अरुण सिंह, किशन सोनी, पप्पू गुप्ता, संजय सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में राम भक्त सम्मिलित हुए।