पैगम्बरपुर में जमीनी विवाद में मारपीट की शिकायत डीएम-एसपी से
सत्येन्द्र कुमार शर्मा,
सारण :- अंचलाधिकारी बनियापुर द्वारा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने व कब्जा कराने के दौरान एक पक्ष की पिटाई कराने का वीडियो वायरल हुआ है।साथ ही मामले की शिकायत डीएम-एसपी से आवेदन के माध्यम से किया गया है।
मामले में सीओ स्वामी नाथ राम पैसा लेकर पैगम्बरपुर गाँव में जबरन जमीन पर कब्जा कराने गए हुए थे। पैगम्बरपुर निवासी राजेश राय द्वारा रोके जाने पर उनकी जमकर पुलिस प्रशासन द्वारा पिटाई बंदुख के कुंदा से कराई गई है। पुलिस की पिटाई में राजेश राय जख्मी हो गए।उन्हें अस्पताल में इलाज कराया गया।डब्लू यादव देश प्रेमी इंडियन नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी बनियापुर विधानसभा द्वारा घठना का वीडियो वायरल किया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले कागज़ देखा जाता था दोनों पक्षों को समझाया जाता था कोर्ट में सुनवाई होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है अब अपने हक के लिए कोई अगर बोलेगा तो बंदुक के कुंदें से उसकी पिटाई की जा रही है।
उक्त आश्य की शिकायत डीएम-एसपी, सारण से आवेदन के माध्यम से कर न्याय की गुहार लगाई गई है।
जमीनी विवाद में मारपीट बनियापुर थाने के ग्राम पैगम्बरपुर में सीओ स्वामी नाथ राम पैसा लेकर जबरन जमीन पर कब्जा कराने गए
राजेश राय द्वारा रोकने पर विरोध करने पर उनकी सीओ एव पुलिस प्रशासन द्वारा जमकर पिटाई की गई बंदूक के कुंदे से मारकर घायल किया गया।
उधर वायरल वीडियो के संंबंध में अंचलाधिकारी बनियापुर से मंतव्य की मांग की गई तो उन्होंने अनदेखा कर दिया है।