संस्कृतोच्च विधालय की जीर्ण शीर्ण अवस्था एवं स्कूल की बदहाली पर चर्चा
संस्कृतोच्च विधालय की जीर्ण शीर्ण अवस्था एवं स्कूल की बदहाली पर चर्चा
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के कार्यालय में जनतादल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ई.राजेश कुमार पांडेय ने मोतिहारी धर्म समाज रोड स्थित संस्कृतोच्च विधालय की जीर्ण शीर्ण अवस्था एवं स्कूल की बदहाली पर सवाल उठाए। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संस्कृतोच्च विधालय की तत्कालीन अवस्था से अवगत होने पर कहा कि, यह संस्कृत बोर्ड का मामला है।
संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष एवं सचिव हीं कुछ कर सकते हैं,अगर वो एलौटमेंट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजेंगे तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा राशि उपलब्ध करायी जाएगी। ई. राजेश कुमार पांडेय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से छात्रावास में रहने वाले बच्चे जो फर्श पर बेड के अभाव में नीचे सोने को मजबूर हैं
,उनके लिए बेड की ब्यवस्था तथा स्कूल की बाउंड्री टूटी होने की वजह से असमाजिक तत्वों के द्वारा संस्कृतोच्च विधालय के कैम्पस के अंदर जुआ खेलना, तथा मांस मदिरा का सेवन कर पठन पाठन के माहौल को प्रभावित होने की बात जिला शिक्षा पदाधिकारी को बताई, इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कारगर कदम उठाने का आश्वासन दिया है।