कोविड टीकाकरण को लेकर किशोरों में देखी जा रही है जागरूकता
रिपोर्टर प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिले में अब कोविड की तीसरी लहर का असर फीका पड़ने लगा है। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि कोविड के संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखने को मिल रही है।
कोविड की तीसरी लहर अब फीकी पड़ गई है। स्कूल , कॉलेज, मॉल खुल चुके परन्तु अभी भी लोगों को कोविड से सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिले के युवाओं व किशोरों में कोविड टीकाकरण को लेकर समझ देखी जा रही है। हर स्वास्थ्य केंद्र पर युवा व किशोर टीकाकरण को आगे आ रहे औऱ टीकाकरण कराकर सुरक्षित हो रहे हैं।
जिले के मोतिहारी ,सुगौली, ढाका,पकड़ीदयाल ,हरसिद्धि ,आदापुर समेत अन्य प्रखंडों में किशोर किशोरियों के साथ साथ युवाओं व बुजुर्गों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।जिला अनुश्रवण पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले में मात्र 04 कोविड संक्रमित व्यक्ति पाए गए। होम आइसोलेशन में 72 लोग हैं।
जिले में एक्टिव केस 75 है। रिकवरी दर 97.34 व पॉज़िटिविटी दर 0.93 है । वहीं मात्र 3 मरीज भर्ती है।मोतिहारी सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि मोतिहारी के सदर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूकता के साथ 15 से 18 वर्ष के किशोर बच्चे बच्चियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन
मेडिकल टीम के द्वारा किया जा रहा है।मोतिहारी सदर प्रखंड की स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी ने बताया कि कोविड के प्रति लोगों को सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए सेवा दे रहे हैं।
इस कार्य के लिए उन्हें प्रेरित किया जाता है जिसके कारण लोग प्रखण्ड क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर घर घर जाकर भी मास्क, सैनिटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए सेवा दे रहे हैं ।