डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए बरसात अनुकूल

डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए बरसात अनुकूल

डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए बरसात अनुकूल

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
सीतामढ़ी।
बरसात के आते ही डेंगू, चिकुनगुनिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोग  (मलेरिया, फाईलेरिया, कालाजार, मस्तिष्क ज्वर) का प्रकोप बढ़ने लगता है। इससे बचाव के लिए जागरूकता बहुत आवश्यक है। यह बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव ने कही।

उन्होंने कहा कि  वेक्टर जनित रोगों से बचाव को मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी बारिश का मौसम चल रहा है, जिसमें मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा। मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जेई की बीमारी हो सकती है। इन बीमारियों के लक्षण, उपचार और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।

डॉ. रवींद्र कुमार यादव ने कहा कि डेंगू एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर साफ पानी में पनपते हैं तथा दिन में ही काटते हैं। इससे बचाव के लिए घर के आस-पास टूटे-फूटे बर्तन, टायर या ड्रम इत्यादि नहीं रखना चाहिए, जिसमें बारिश का पानी जमा हो जाए। कूलर या रेफ्रिजरेटर का पानी प्रतिदिन बदलना चाहिए। फूलों के गमलों में भी पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। घर के आस-पास सफाई रखनी चाहिए।

बुखार होने पर एस्प्रिन या ब्रूफेन ग्रूप की दवा नहीं लेनी चाहिए। साथ ही चिकित्सकीय परामर्श शीघ्र लेनी चाहिए।बारिश का मौसम डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के लिए सबसे अनुकूल होता है। बरसात में इन बीमारियों के फैलने की संभावना अधिक रहती है।

ऐसे में इससे बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है। डॉ. रवींद्र कुमार यादव ने कहा कि जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूलों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता शिविर में छात्र-छात्राओं को इससे बचाव की जानकारी दी जा रही। बच्चों को स्वच्छता एवं डेंगू समेत अन्य बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाने तथा समाज में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई जा रही है।