कस्टम व एसएसबी की संयुक्त टीम ने की छापेमारी 4 पिकआप कपड़ा बरामद किया

कस्टम व एसएसबी की संयुक्त टीम ने की छापेमारी 4 पिकआप कपड़ा बरामद किया

कस्टम व एसएसबी की संयुक्त टीम ने की छापेमारी 4 पिकआप कपड़ा बरामद किया


कपड़ा तस्करी कर  नेपाल जाने वाला था

P9bihar news 

प्रकाश कुमार 

रक्सौल,पू०च०।
रक्सौल से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर बसा छोटा सा शहर भेलाही पंचायत के कुकुहियां गांव में बीती रात को रात्रि समय 1 बजे 47 वी वाहिनी 'डी' समवाय भेलाही की BOP सिसवा के कार्यक्षेत्र में (सीमा स्तम्भ संख्या 400/02 से 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में, BOP सिसवा से दूरी 05 कि. मी.) कुकुहियाँ गांव के पास नाका पार्टी द्वारा कपड़ों (38 बंडल) से भरे हुए एक बोलेरो पिकअप (BR 06 G 9719), 05 ठेले और 04 साईकल से कपड़े को भारत से नेपाल ले जाने के क्रम में नाका पार्टी द्वारा रोकने पर लगभग 40 से 50 तस्करों  द्वारा इसका विरोध किया गया और नाका पार्टी पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया गया।

बचाव हेतु नाका टीम के जवान मोहित धुर्वे द्वारा इंसास राइफल से 01राउंड फायर भी किया गया। मौके से 03 लोग धर्मवीर राउत s/o भोला राउत, उम्र - 42 वर्ष, निवासी - ग्राम +पोस्ट - भेलाही, थाना - पलनवा, जिला - पूर्वी चंपारण, बिहार.अखिलेश पासवान s/o देवी पासवान, उम्र - 33 वर्ष, ग्राम मुशहरवा, पोस्ट - भेलाही, थाना - पलनवा, जिला - पूर्वी चंपारण, बिहार।संदीप कुमार s/o अरुण प्रसाद, उम्र - 24 वर्ष, ग्राम +पोस्ट - भेलाही, थाना - पलनवा, जिला - पूर्वी चंपारण, बिहार।

सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने, हथियार छीनने, नाका टीम को जान से मारने की धमकी देने और नाका टीम पर हमला करने के आरोप  में पकड़ कर थाना- पलनवा, जिला- पूर्वी चंपारण, बिहार के सुपुर्द कर दिया गया है और उनके विरुद्ध दर्ज FIR (Case न. 150/22 दिनाँक 14.07.22) में IPC की धाराओं147/148/149/341/323/324/307/379/353/511/504/506  के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

साथ में पकड़े गए 28 बंडल कपड़ों, पिकअप, ठेले व साइकिलों को दिनाँक 15.07.22 को मोतिहारी कस्टम को सुपुर्द किया गया। दिनाँक 14.07.2022 को ही विशेष सूचना के आधार पर भेलाही में भेलवा रेलवे स्टेशन के नजदीक हरिओम मैरिज काम्प्लेक्स के पास कपड़ों से भरी हुई 04 पिकअप को कस्टम पटना और भेलाही SSB की संयुक्त टीमों द्वारा जब्त कर लिया गया ।

इनको भी चोरी छिपे मौका पाकर नेपाल ले जाने की तैयारी थी। इन चारों पिकअप को कस्टम टीम द्वारा मोतिहारी ले जाया गया है।SSB के इस कदम से तस्करों के होश उड़ गए हैं और उनमें डर का माहौल पैदा हो गया है।