बच्चों के साथ बढ़ रहे अपराध व हिंसा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को किया जागरूक

बच्चों के साथ बढ़ रहे अपराध व हिंसा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को किया जागरूक

बच्चों के साथ बढ़ रहे अपराध व हिंसा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीणों को किया जागरूक

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी, पू०च०।
प्रखण्ड सुगौली समाज में मासूमों बच्चों के साथ बढ़ रहे  हिंसा अपराध व लिंग भेदभाव को लेकर के प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवक सह सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और अभिभावकों को गुड टच और बैड टच, बाल दुर्व्यवहार, बाल हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल अधिकार और  चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में बताया गया।

लोगों को जागरूक करते हुए स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों को अपने अपने बच्चों को इन सामाजिक बुराईयों के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक करना होगा।उन्होंने बच्चों व अभिभावकों को बताया की बच्चे किस व्यक्ति पर भरोसा करें तथा कोई भी अनहोनी होने पर किस तरह अपना बचाव करें। गुड टच और बैड टच की जानकारी देते हुए स्वयंसेवक गुप्ता ने बच्चों को बताया कि समाज में लोग चाकलेट, टॉफी, बिस्किट या अन्य किसी चीज का लालच देकर बच्चों को बहलाते, फुसलाते हैं और गलत हरकत करते हैं।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से टच करता है तो, इस स्थिति में जोर से चिल्लाना चाहिए, उसका विरोध करना चाहिए और सुरक्षित स्थान की ओर भागना चाहिए। गलत तरीके से छूने वालों को हमेशा मना करना चाहिए और इसकी जानकारी अपने अभिभावक को देनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपलोग घर के अलावा बाहरी व्यक्ति से किसी भी तरह की वस्तु लेने से बचें। घर पर अकेले होने पर बाहर के लोगों या अजनबी के लिए दरवाजा नहीं खोले, नाम, पता बताने से बचें।

बच्चों और अभिभावकों को चाइल्ड लाइन की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जो किसी मुसीबत में फंसे हो तो, तत्काल सहायता के लिए चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करें। इसके साथ ही उन्होंने बाल शोषण, बाल विवाह, बाल श्रम के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मौके पर सीएससी टेली लॉ पीएलवी नीतू कुमारी सर्राफ, पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, प्रवीण कुमार, शत्रुधन साह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।