नेहरु  युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित

नेहरु  युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित

नेहरु  युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी। नेहरु युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा ( स्वच्छ भारत अभियान ) कार्यक्रम का आयोजन बंजरिया प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय +2 सिसवानिय (उर्दू) परिसर में किया गया | इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम उपस्थित युवाओं एवं युवतियों को स्वच्छता ही सेवा ( स्वच्छ भारत अभियान ) कार्यक्रम के बारे में  जिला युवा समन्वयक स्वरुप देशभ्रतार नेहरु  युवा केंद्र पूर्वी चंपारण  द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया |

युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा भारत ( मेरा युवा भारत ) कार्यक्रम के तहत मौलाना आजाद युथ क्लब सिसवानिया एवं आज़ाद युवा संगठन द्वारा राष्ट्रव्यापी "स्वच्छ भारत अभियान - नया संकल्प " कार्यक्रम  का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024  तक मिशन मोड में किया जाना है। इस कार्यक्रम की  थीम " स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता " है ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि पुरे देश में युवाओ एवं अन्य नागरिकों के बीच स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और साफ सफाई के उपाय, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करना,और उसके पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणाम और जनभागीदारी से जन आन्दोलन के साथ पुरे देश में स्वच्छता का माहोल निर्माण करना है ।

मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अनीरुध कुमार , विजय कुमार, मोहम्मद शोएब एवं विद्यालय के समक्ष शिक्षक गण  उपस्थित थे।
मौलाना आजाद यूथ क्लब सिसवनिया एवं AYO के सदस्य अल्तमस,इमदाद, सैफुल ,परवेज तारीफुल्लाह , दानिश एवं AYO के अध्यक्ष कफील अहमद आज़ाद उपस्थित रहें।