­­­­­­­­­­­सेंट्रल बैंक ने सेंट क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

­­­­­­­­­­­सेंट्रल बैंक ने सेंट क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

­­­­­­­­­­­सेंट्रल बैंक ने सेंट क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०। 
आजादी का अमृत महोत्सव में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के दौरान, सेन्ट्रल  बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सेन्ट क्रांति अभियान नाम से एक मेगा क्रेडिट अभियान की शुरुआत 1 अगस्त से 31 अगस्त, 22 तक की अवधि में शुरू किया गया है। इस अभियान में रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं  जैसे केसीसी, मुद्रा, एवं स्वयं सहायता समूहों के  ऋण स्वीकृत एवं इस वितरित किये जायेंगे।  सेन्ट क्रांति अभियान में योग्य विद्यमान ऋणों सीमा में बढ़ोतरी पर भी विचार किया जाएगा.

सभी खुदरा ऋणों के प्रोसेसिंग शुल्क में 31 अगस्त 2022  तक छूट भी दी गई है.इस मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया , क्षेत्रीय कार्यालय मोतिहारी के क्षेत्रीय प्रमुख  अनिल अग्निहोत्री ने झण्डा दिखा कर सेंट क्रांति अभियान रथ को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि चम्पारण के अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक द्वारा दोनो जिलो (पूर्वी व पश्चमी  चम्पारण  ) के अधिकतम लोगो तक पहुंचने के लिये बैंक द्वारा यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

इस अभियान का मुख्य उदेश्य बैंक की विभिन्न योजनाओ को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाना है ,  इसके तहत बैंक द्वारा  विभिन्न योजनाए के अंतर्गत कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान कि जा रही है । खुदरा ऋणों पर प्रसंस्करण शुल्क की भी छूट 31 अगस्त तक दी जा रही है l क्षेत्रीय प्रमुख ने  लोगो से आग्रह किया कि ग्राहक अपनी नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर इस अभियान से जुड़े और इसका लाभ उठाए l

इस अवसर पर मुख्य प्रबन्धक  पंकज,  सतीश कुमार,  अनिल कुमार एवं क्षेत्रीय कार्यालय एवं स्थानीय शाखा प्रमुख उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल अग्निहोत्री ने दी।