सारण एमएलसी का चुनाव परिणाम घोषित, निर्दलीय सचिदानन्द ने मारी बाजी

सारण एमएलसी का चुनाव परिणाम घोषित, निर्दलीय सचिदानन्द ने मारी बाजी

गजेंद्र कुमार

, दरियापुर, सारण :- सारण प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम घोषित हो गया।जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी सचिदानन्द राय ने जीत हासिल की है।

मतगणना परिणाम को लेकर मिली जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को 254 मत,राजद प्रत्यासी सुधांशु रंजन को 1982 मत,कांग्रेस प्रत्यासी सुशांत कुमार सिंह को 30 मत,बालमुकुंद चौहान को 24 मत,मैनेजर सिंह को 3 मत,लालू प्रसाद यादव को 7 मत,संतोष कुमार सिंह को 50 मत व सचिदानन्द राय को 2819 मत प्राप्त हुआ।

वहीं 168 मत अवैध घोषित किया गया।इस प्रकार निर्दलीय प्रत्यासी सचिदानन्द राय ने 837 मतों से जीत हासिल की है।