टीबी उन्मूलन अभियान विभिन्न स्तरों पर 24 मार्च को टीबी दिवस

टीबी उन्मूलन अभियान विभिन्न स्तरों पर 24 मार्च को टीबी दिवस

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण  :- जिले में टीबी उन्मूलन को लेकर विभिन्न स्तर पर अभियान चल रहा है।
24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाएगा।
विभिन्न स्तरों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम होगा। चिह्नित इलाकों में सघन रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा।


   हर साल टीबी की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है। वैश्विक महामारी के दौर में जिले में भी टीबी नियंत्रण को लेकर किये जा रहे सरकारी प्रयास प्रभावित हुए हैं। लिहाजा मरीजों की संख्या यहां भी बढ रही है। ये किसी महामारी का रूप न धारण कर ले, इसलिये इसके सामाजिक आर्थिक परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने व इसकी रोकथाम के उद्देश्य से हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस बार भी जिले में विश्व टीबी दिवस के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। टीबी दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।  टीबी एक संक्रामक रोग है। जो बीमार व्यक्ति से सेहतमंद लोगों में फैल सकती है। बीमारी का इलाज है। लेकिन जागरूकता के अभाव में आज भी इससे लोगों की जान जा रही है। 

टीबी के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था:
जिले के सभी सरकारी संस्थानों में टीबी की जांच व इलाज का नि:शुल्क इंतजाम है। निक्षय योजना के तहत रोगियों को सरकार हर माह 500 रुपये  आर्थिक मदद देती है। टीबी से बचाव व इसके इलाज के लिये लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व टीबी दिवस के हर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। साथ ही विशेष अभियान चलाकर रोगियों की खोज करते हुए उनका इलाज सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जा रहा है। 

सामूहिक सहयोग से आयोजन होगा सफल :
जिला टीबी समन्वयक हिमांशु शेखर ने बताया कि टीबी फोरम की बैठक में जिला प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देश व विभागीय निर्देश के आलोक में जागरूकता व रोगी खोज अभियान का संचालन किया जा रहा है। पंचायत स्तर से प्रखंड व जिला स्तर पर गोष्ठी, चौपाल के आयोजन, स्कूली छात्रों के बीच विभिनन प्रतियोगिताओं के माध्यम से रोग के प्रति जागरूकता लाने की कोशिशें की जा रही है।

आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर रोग संबंधी लक्षण वाले मरीजों की खोज सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इसे लेकर विभिन्न स्तरों पर संबंधित अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक आयोजित किये जाने की जानकारी दी।