बगहा:एसडीएम के निर्देश के आलोक में बालू लदा सात ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त

बगहा:एसडीएम के निर्देश के आलोक में बालू लदा सात ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त

- - - -कार्यवाही के बाद बगहा बीडीओ ने वाहनों को भैरोगंज थाना के हवाले किया अग्रिम कार्यवाही शुरू। 

दिवाकर कुमार


बगहा/भैरोगंज ।बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा के निर्देश के आलोक में भैरोगंज गाँव के निकट त्रिवेणी नहर पर अवैध बालू लदा सात ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त बगहा एक प्रखंड़ के बीडीओ कुमार प्रशांत ने किया है। जिसकी पुष्टि स्वंय बीडीओ ने किया है।

समाचार के मुताबिक सभी ट्रक बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा के निर्देश के आलोक में भैरोगंज गाँव के निकट से गुजरते त्रिवेणी नहर के किनारे से जब्त किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि भैरोगंज थानाक्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों का परिचालन बदस्तूर जारी है,

अभी पिछले कुछ दिनों की बात करें तो तत्कालीन बगहा एसडीएम सरफराज अहमद द्वारा थानाक्षेत्र के भैरोगंज गाँव से पूरब हरहा नदी किनारे अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों को जब्त कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया था। कुछ समय तक इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप था, लेकिन गत मंगलवार को हुई कार्यवाही में पुनः कुछ वाहन जब्त किये गए हैं,

जिनसे यह साबित होता है कि उपरोक्त कार्यवाहियों का खौफ खनन माफियाओं के जेहन में ज्यादा वक्त तक टिकाऊ नहीं रहा। उपरोक्त स्थान पर नदी से निकला गया बालू इक्कट्ठा किया जाता है तथा यहीं से भारी वाहनों के मार्फ़त बालू की ढुलाई बड़े पैमाने पर अन्यत्र होती है । फिलहाल यहाँ खड़े दो ट्रकों पर बालू लोडिंग की जा रही थी ।

जबकि चार अन्य खड़े ट्रक लोडिंग की प्रतीक्षा में खड़े किए गए थे । इसके अलावा एक लोडर गाड़ी और एक महिंद्रा ट्रैक्टर भी खड़े थे । जब्त सभी वाहनों को भैरोगंज पुलिस के हवाले किया गया है और अग्रिम कार्यवाही शुरू है । उधर भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय ने मामले को लेकर बताया है के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी में जब्त वाहनों की निगरानी के लिये पुलिस के आदमियों की तैनाती की गई है ।

जब्त वाहनों का रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 63 जे 9744 , बीआर 06 जी 6635 , बीआर 06 जीए 1440 ,यूपी 42 टी 6987 ,जेएच 2बी 3041 , बीआर 06जी 0172 हैं । उपरोक्त के अलावा एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली भी जब्त हुई है । सभी वाहनों की सूचना अग्रिम कार्यवाही हेतू खनन विभाग बेतिया को भेजी गई है ।