यूरिया की कि जा रही कालाबाज़ारी को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले ने की रोड जाम व प्रदर्शन
यूरिया की कि जा रही कालाबाज़ारी को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले ने की रोड जाम व प्रदर्शन
P9bihar news
रिपोर्टर अतुल कुमार
बेतिया। 30 जुलाई कृषि कार्यालय कर्मियों की मिली भगत से खाद दुकानदारों द्वारा 266 के बदले 500 से सात सौ रूपये मे बेचने के खिलाफ अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले ने बगहीं नाथबाबा चौक पर किसानों के साथ प्रदर्शन कर रोड़ जाम किया और यूरिया की कालाबाजारी करने वाले सुमित इंटरप्राइजेज और मनीष खाद भंड़ार समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
उक्त बाते अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सह माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी के बड़े स्टाकिस्टो के मेल से यूरिया कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों को दिया जा रहा है जो मनमाने रेट पर यूरिया बेंच किसानों को लुट रहे हैं।जिला प्रशासन इसपर रोक लगाए और निर्धारित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध कराए।
भाकपा माले अंचल सचिव सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बैरिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर सुमित इंटरप्राइजेज और मनीष खाद भंडार बगही को जिला द्वारा नियुक्त कर्मी के देख रेख मे 300/- से 500/-मे यूरिया बेंचा गया। एक किसान को एक बोरा यूरिया देकर उसके नाम पर दो से चार बोरा चढा स्टाक समाप्त कह घंटो लाइन मे लगे लोगों को भगा दिया गया।प्रशासन उन पर कानूनी कार्वाई करे।नही तो किसानो के साथ भाकपा माले और किसान महासभा आंदोलन के लिए बाध्य होगा।किसान नेता बिनोद कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार की जिरो टालरेंश की नीति का मजाक खाद दुकानदार उड़ा रहे है।
माले नेता हारुण गद्दी ने कहा कि यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।शासन और प्रशासन के लोग सुनने के लिए तैयार नही है।किसान लुटे जा रहे है।बरसात नही होने से महंगे दाम पर ड़िजल खरीद रोपनी कर पटवन किए है अब निर्धारित मूल्य से दो से चार गुणा अधिक मूल्य पर खरीदना पड़ रहा है।पहले से घाटे की खेती और महंगी हो जा रही है।
मौके पर अवध बिहारी पटेल,अखिलेश प्रशाद,राजेश्वर महतो,अनिरूद्ध महत्तो,सचिन कुमार,नथु महतो,शंभु साह,हरेंद्र साह,किरानी महतो,राजेश्वर साह,चन्द्रिका शर्मा,राज महम्मद मिया,मनोज सिह,संजय चौधरी,संजय कुशवाहा,जनक साह,चंदेश्वर साह,अरमान मिया आदि उपस्थित थे।प्रदर्शन के दौरान बैरिया थाना के जमादार जम्मू चौधरी,मुकेश कुमार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी आकर खाद बटवाने और दोषियों पर कार्वाइ का आश्वासन दिया तब कार्यक्रम समाप्त हुआ।