हर्ष फायरिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
हर्ष फायरिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी। शहर के छतौनी थाना क्षेत्र मे रात्रि में जन्मदिन उत्सव के दौरान हर्ष फायरिंग से संबंधित प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र से प्राप्त निर्देश के आलोक में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर राज के नेतृत्व में छतौनी थाना द्वारा नाकाबंदी कर सघन वाहन
जाँच के क्रम में छतौनी थाना अन्तर्गत जमला रोड के समीप एक मोटरसाईकिल सवार युवक को हथियार कारतूस मोटरसाईकिल मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये युवक द्वारा हथियार के संबंध में बताया गया कि उक्त हथियार की अनुज्ञप्ति उसके पिता के नाम से है। इस संदर्भ में छतौनी थाना द्वारा कांड दर्ज कर बरामद हथियार को जप्त करते हुए शस्त्र अनुज्ञप्ति रद्द करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वही गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पृथ्वी सिंह बताया जा रहा है। वही छापेमारी टीम मे श्री राज, सहायक पुलिस अधीक्षक सदर पु०नि० कंचन भाष्कर, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, छतौनी परि०पु०अ०नि० मुकेश कुमार परि०पु०अ०नि० कृष्ण मोहन कुमार परि०पु०अ०नि० इन्द्रकान्त कुमार एवम छतौनी थाना रिजर्व गार्ड मौजूद थे।
वही हर्ष फायरिंग शस्त्रों का खुलेआम प्रदर्शन एक कानूनी अपराध है एवं इससे आम जनों में भय का माहौल व्याप्त होता है। मोतिहारी पुलिस आम जनो से अपील करती है कि हर्ष फायरिंग एवं शस्त्रों का प्रदर्शन न करें तथा इस प्रकार के अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें।