मेरी झोपड़ी में राम आयेंगे बेटी के भोजपुरी संगीत से बाप का बढ़ा सम्मान

मेरी झोपड़ी में राम आयेंगे बेटी के भोजपुरी संगीत से बाप का बढ़ा सम्मान

मेरी झोपड़ी में राम आयेंगे बेटी के भोजपुरी संगीत से बाप का बढ़ा सम्मान

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:- "मेरी झोपड़ी में राम आज आयेंगे मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे।" भोजपुरी संगीत के वायरल होते ही जहां भारत के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया वहीं पास पड़ोस के सैकड़ों लोगों का तांता गायिका के घर पर लग गया। संयोग वश गायिका के घर पर नहीं रहने के कारण गायिका के पिता से लोगों ने मुलाकात कर उन्हें ही सम्मानित किया।


लोगों ने सारण जिले के सदर प्रखण्ड के माला गाँव में जाकर श्रीराम भजन के लिए सुप्रसिद्ध गायिका  एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रशंसित माँ जानकी की जन्मभूमि बिहार और भारत की बेटी स्वाति मिश्रा के पिताजी राजेश कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया।
 बेटी के कार्य भोजपुरी संगीत में गाये गीत से केवल राजेश मिश्रा ही नहीं पूरा सारण गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसके लिए उन्हें बधाइयाँ दी जा रही है।

पंडित रामनाथ मिश्रा की पोती व मीरा मिश्रा  की बेटी स्वाति मिश्रा अपने चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा से मैट्रिक, ए एन डी से इण्टर करने के बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से आगे की पढाई की और आज सफलता के सर्वोत्तम शिखर को स्पर्श कर रही है। 


आज राजेश मिश्रा के दरवाजे पर लोगों का तांता लगा हुआ है जहाँ लोग बधाई देने पहुँच रहे हैं। किसी का परिचय बाप से होता है किन्तु राजेश मिश्रा का परिचय बेटी से हो रहा है।राजेश मिश्रा की बेटी स्वाति ने हजारों सुपुत्रों को पीछे छोड़कर बाप का नाम रौशन करके बता दिया है कि बाप का नाम बढाने के लिए बेटा होना ही जरूरी नहीं है।  स्वाति आगामी 15 जनवरी को अयोध्या में पूज्य गुरुदेव भगवान्  जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के अमृत महोत्सव यज्ञ में भाग लेने जायेंगी।

भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर कुंवर, अमनौर के पूर्व विधायक  एवं सारण लोकसभा के भावी प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, युवा नेता चरणदास, विश्व हिन्दू परिषद् के राहुल मेहता, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रमुख प्रोफेसर वैद्यनाथ मिश्रा, पूर्व परीक्षा नियंत्रक दिवांशु कुमार, राजीव रंजन आदि मौके पर उपस्थित रहे।