रोटरी क्लब मोतिहारी के 53 वे पदस्थापना  समारोह का आयोजन

रोटरी क्लब मोतिहारी के 53 वे पदस्थापना  समारोह का आयोजन

रोटरी क्लब मोतिहारी के 53 वे पदस्थापना  समारोह का आयोजन

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतीहारी,पू०च०।
रोटरी क्लब मोतिहारी समाज सेवा के लिए बहुत सारे अच्छे कार्य 52 बरसों से लगातार किया है। उन्हें यह विश्वास है कि क्लब की नई कार्यकारिणी भी लोगों की सेवा का काम करेगी। यह बात रोटरी क्लब मोतिहारी के 53 वे पदस्थापना समारोह  के अवसर पर मुख्य अतिथि डी जी ई 3250 के एस पी बागड़िया  ने कही ।

रोटरी क्लब मोतिहारी के द्वारा छोटे बच्चों के दिल के छेद का सफल ऑपरेशन कराने के लिए मुख्य अतिथि ने क्लब के सदस्यों की खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि इस क्षेत्र के साथ के मुख्य फोकस एरिया पर किसी तरह के कार्य में मेरी कोई भी जरूरत हो तो मैं हमेशा मदद के लिए आपके पास खड़ा मिलूंगा। उन्होंने क्लब को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया ।असिस्टेंट गवर्नर अरुण मेहता ने रोटरी क्लब मोतिहारी के कार्यों की सराहना की है ।

रोटरी क्लब मोतिहारी के निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन विकास कुमार ने पिछले वर्ष  क्लब के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया ।नए अध्यक्ष के रूप में पदस्थापित रोटेरियन मनीष कुमार गुप्ता व सचिव अभिलाषा सिंह ने इस वर्ष किए गए कार्यों को विस्तृत प्रस्तुत किया। क्लब में 4 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की, जिसमें प्रभाकर जयसवाल के सुपुत्र उज्जवल जायसवाल,अनिल कुमार सिंह ,देवप्रिये नीलाचलऔर  पुत्री अनन्या ने सदस्यता ग्रहण किया और रोटरी कार्यो को तन मन धन से करने का निश्चय किया ।

रोटेरियन अभिलाषा सिंह और रोटेरियन देवप्रिये  नीलाचल ने पी एच एफ को स्वीकार किया।अध्यक्ष विकास कुमार ने इंजीनियर बिभूति नारायण सिंह को बेस्ट सोशल सर्विस अवॉर्ड तथा रोटेरियन ऑफ द ईयर का अवार्ड रोटेरियन महेश प्रसाद सिन्हा को और बेस्ट प्रोजेक्ट gift-of-life का अवार्ड डॉक्टर अमित कुमार को दीया। इसके साथ ही उन्होंने क्लब के सदस्यों के द्वारा किए गए कार्यों के लिए डॉ पुष्पा किशोर, मीना मिश्रा, संजय जयसवाल ,बेस्ट रोट्रैक्टर अवार्ड रोट्रेक्ट विवेक गुप्ता को, एनजीओ के लिए आवार्ड रोट्रेक्ट रितेश को दिया ।

रोटरी क्लब मोतिहारी समाज के अन्य क्षेत्रों में भी विशिष्ट कार्य के लिए लोगों को सम्मानित करती रही है जिसमें इस बार मुख्य रूप से पर्यावरण और गौरैया रक्षा कार्यक्रम के लिए केबीसी विजेता सुशील कुमार जी को वकालत के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए निलेश कुमार सिंह जी को और बैंकिंग क्षेत्र में काम करने के लिए नवीश कुमार सिंह जी को अवार्ड दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित रिपेरियन में दिनेश कुमार डॉ बीनेश कुमार चौधरी, डॉ मुदिता जायसवाल, डॉक्टर ओम प्रकाश, डॉ दीपक कुमार रोहित कुमार साह,राहुल गुप्ता अभिमन्यु कुमार ,रोट्रेक्ट साइकिलिस्ट प्रदर्शनी ,विकास कुमार हर्षवर्धन कुमार सिंह तथा अन्य उपस्थित थे। रोटरी क्लब मोतिहारी के 53 में पदस्थपना समारोह में धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन मनीष कुमार ने किया।