18 सारथी रथ फैलाएगी परिवार नियोजन पर जागरूकता

18 सारथी रथ फैलाएगी परिवार नियोजन पर जागरूकता

18 सारथी रथ फैलाएगी परिवार नियोजन पर जागरूकता

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
बेतिया।
परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सिविल सर्जन डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह 18 सारथी रथ जिले के 18 प्रखंडों में जाकर परिवार नियोजन के अस्थायी और स्थायी साधन के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाएगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ चौधरी ने कहा कि आमजन में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सारथी रथ रूट चार्ट के अनुसार सभी प्रखंड एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से 9 सितंबर तक प्रचार प्रसार करेगी।

यह सारथी रथ लोगों को परिवार नियोजन पर हैंड बिल भी बांटती जाएगी। इसके अलावा मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 5 सितंबर से 11 सितंबर तक दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह, 12 तथा 13 सितंबर को मिशन परिवार विकास अभियान पर स्वास्थ्य मेला सह मीडिया ब्रिफिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 12 सितंबर से 24 सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।

सीएस ने कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि पुरुष परिवार नियोजन के साधन में अक्सर पीछे रह जाते हैं। ऐसे में परिवार नियोजन की सार्थकता सिद्ध नहीं होती। उन्हें अस्थायी साधन के साथ परिवार पूरा होने पर नसबंदी जैसे स्थायी साधन का भी प्रयोग करने में आगे आना चाहिए।डिस्ट्रिक्ट कम्यूनिटी मॉबलाइजर राजेश कुमार ने कहा कि जिले में परिवार नियोजन के अस्थायी साधन के इस्तेमाल में काफी रुचि दिखाई गयी है।

सभी माध्यमों के द्वारा जिले में कुल 72 हजार 880 छाया, एक लाख 82 हजार 200 कंडोम, माला की 72 हजार 880 ओसीपी साइकिल का वितरण हुआ है। इस मौके पर सीएस डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी, डीपीएम सलीम जावेद, डीसीएम राजेश कुमार तथा डीपीसी अमित कुमार गुप्ता मौजूद थे।