सदर प्रखंड हाजीपुर से आइआरएस के द्वितीय चक्र की शुरूआत

सदर प्रखंड हाजीपुर से आइआरएस के द्वितीय चक्र की शुरूआत

सदर प्रखंड हाजीपुर से आइआरएस के द्वितीय चक्र की शुरूआत

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
वैशाली।
आईआरएस द्वितीय चक्र के तहत 60 दिवसीय सिंथेटिक पैराथायराइड (एसपी) के छिड़काव की शुरूआत दौलतपुर चंडी, वार्ड नंबर 3, सदर हाजीपुर से जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने की। हाजीपुर ग्रामीण में कालाजार प्रभावित 14 राजस्व ग्रामों में छिड़काव होगी। इसके साथ ही जिले के 16 प्रखंडों में भी द्वितीय चक्र के छिड़काव की शुरुआत हो गयी।

जिले के कुल 151 राजस्व गांव में यह छिड़काव 49 दल मिल कर करेंगे।जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ एसपी सिंह ने कहा कि छिड़काव से संबंधित गांव के विद्यालयों में आशा के सहयोग से कालाजार कक्षा का आयोजन होगा। जिसमें छिड़काव पूर्व एवं छिड़काव पश्चात बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बच्चों को बताया जाएगा। इसमें संबंधित गांव में छिड़काव की तिथि बच्चों की कॉपी में लिखवाई जाएगी। कॉपी में अंकित तिथि को बच्चे अपने मां तथा पिता को अवश्य दिखाएंगे।

जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ एसपी सिंह ने बताया कि छिड़काव के दौरान प्रतिवेदित नए कालाजार मरीजों के गांवों में भी फोकल छिड़काव कराया जाएगा। छिड़काव पश्चात बचत मानव दिवस से जिले के वैसे गांवों में फोकल छिड़काव कराया जाएगा जहां द्वितीय चक्र के दौरान पुनः उसी गांव में कालाजार मरीज प्रतिवेदित होते हैं।डॉ एसपी सिंह ने बताया कि 60 दिनों तक चलने वाले इस छिड़काव में घरों की दिवालों के छह फुट तक के भाग में किया जाएगा।

जिसमें घर के कमरे तथा गौशाला भी शामिल हैं। छिड़काव के बाद तीन महीने तक घर में रंगाई या पुताई नहीं करानी है। इस मौके पर जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ एसपी सिंह के अलावा भीबीडीसी और छिड़काव दल के सदस्य मौजूद थे।