स्वास्थ्य मेले में दंपित्तयों को दी गयी परिवार नियोजन की सलाह

स्वास्थ्य मेले में दंपित्तयों को दी गयी परिवार नियोजन की सलाह

स्वास्थ्य मेले में दंपित्तयों को दी गयी परिवार नियोजन की सलाह


P9bihar news 

 
प्रमोद कुमार 
वैशाली।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मिशन परिवार विकास के तहत सदर अस्पताल सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीनापुर में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया। सदर में मेले का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद व मीनापुर में नगर निगम के उप सभापति कंचन कुमारी ने किया।

इस मौके पर सिविल सर्जन ने परिवार नियोजन में जहां पुरूषों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया वहीं कंचन कुमारी ने देश में बढ़ती जनसंख्या को समाज के सम्मुख सबसे बड़ी सामाजिक समस्या बताया। कंचन कुमारी ने कहा कि अगर हम अभी भी सचेत नहीं हुए तो समस्या और जटिल हो जाएगी।

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेले की नोडल सह डीसीएम निभा रानी सिन्हा ने बताया कि महिलाओं में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और सहभागिता पुरूषों से ज्यादा है। महिलाओं में लंबे अवधि के निरोधकों की मांग सबसे ज्यादा है, जो यह दर्शाती है कि अब लोग बच्चों के बीच में अंतर रखने के लिए तैयार है। यह पक्ष भी परिवार नियोजन की सफलता को दिखाता है।

निभा रानी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस हेतु विशेष दिन निर्धारित करके भी सेवा दी जा रही है। यह पखवाड़ा इस महीने के 31 तारीख तक चलेगी।

इस दौरान क्षेत्र में एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाली योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन का महत्व बताते हुए उन्हें उनकी सुविधा के अनुसार परिवार नियोजन साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा एवं उन्हें साधन की सुविधा प्रदान की जाएगी, आशा कार्यकर्ता को इस कार्य हेतु विभिन्न साधनों हेतु अलग-अलग इंसेंटिव दिया जाएगा।

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेले के तहत साइकिल रैली भी निकाली गयी। जिसका मकसद पुरुषों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता के साथ स्वास्थ्य के अन्य आयामों और पर्यावरणीय संतुलन के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित करना था।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, डीसीएम निभा रानी सिन्हा, गैर संचारी रोग पदाधिकारी, डीपीएम कुमार मनोज, केयर डीटीएल सुमित कुमार, केयर के मनोज कुमार, एनएम आशा कुमारी, रूपा रानी, रूपा कुमारी, रीना कुमारी, पूजा भारती, कुमारी ज्योति, पुष्पा कुमारी, सोनू कुमार एवं अशोक कुमार रजक भी उपस्थित थे।