वैशाली के दो नौनिहालों को अहमदाबाद में मिलेगी नई जिंदगी
वैशाली के दो नौनिहालों को अहमदाबाद में मिलेगी नई जिंदगी
-मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत होगा इलाज
-32 वें बैच में जा रहे अहमदाबाद
P9bihar news
प्रमोद कुमार
वैशाली। वैशाली के अंकिता और रौशन को दिल में छेद का ऑपरेशन होने के बाद अहमदाबाद में नई जिंदगी मिलेगी। बता दें कि अंकिता 13 और रौशन 14 साल से दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित थे। इन दोनों बच्चें के लिए मंगलवार का दिन शुभ रहा। मंगलवार को दोनों बच्चों को 32 वें बैच के साथ इलाज के लिए अहमदाबाद रवाना कर दिया गया। अंकिता जहां पातेपुर की रहने वाली है वहीं रौशन पटेढ़ी बेलसर का रहने वाला है। हाजीपुर सदर अस्पताल से दोनों को एम्बुलेंस से पटना हवाई अड्डा ले जाया गया जहां से विमान के द्वारा दोनों अहमदाबाद के सत्य साईं अस्पताल में इलाज कराएगें। इनके साथ इनके अभिभावक को भी ले जाया गया है।
मुफ्त में होगा लाखों का उपचार-
आरबीएसके के डीसी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि अंकिता और रौशन दोनों का इलाज सात निश्चय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त होगा। इसमें मरीज बच्चा और उसके एक अभिभावक को सरकार अपने खर्चे पर अहमदाबाद ले जाकर उचित इलाज करवाती है। अंकिता और रौशन दोनों को जन्म से ही दिल में छेद थाए जिससे उनका सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा था।
अंकिता के पिता विजय कुमार ने कहा कि अंकिता को बार बार बुखार तथा जल्द ही थकान होने लगती थी। वहीं समस्या रोशन के पिता प्रभु सहनी ने भी अपने बेटे रौशन के बारे में कही।
आइजीआइसी में हुई थी स्क्रीनिंग-
डॉ अशोक कुमार ने कहा कि अहमदाबाद इलाज के लिए जा रहे दोनों ही बच्चों की स्क्रीनिंग आइजीआइसी में हुई थी। जहां उनके दिल में छेद होने की पुष्टि हुई। इलाज के बाद इनका फॉलोअप भी किया जाएगा।