नियुक्ति में देरी पर सोमवार को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे आयुष चिकित्सक 

नियुक्ति में देरी पर सोमवार को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे आयुष चिकित्सक 

नियुक्ति में देरी पर सोमवार को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे आयुष चिकित्सक 


- आयुष चिकित्सक संघ ने की बैठक
- नियमित नियुक्ति में देरी पर आंदोलन की तैयारी

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
वैशाली। 
बीटीएससी द्वारा 2020 के विज्ञापित 3270 आयुष चिकित्सकों की नियमित नियुक्ति में देरी पर आयुष चिकित्सक काफी क्षुब्ध दिख रहे हैं। इसी मामले में आग की रणनीति तय करने के उद्येश्य से आयुष चिकित्सक संघ आभासा एवं असब ने रविवार को जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया। आभसा के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने कहा कि नियमित नियुक्ति में देरी होने पर आयुष चिकित्सकों में रोष है।

राज्य संघ के आह्वान पर जिले के सभी आयुष चिकित्सक एकमत हैं। सोमवार को सभी आयुष चिकित्सक अपना रोष प्रकट करने के लिए काला  बिल्ला लगाकर काम करेंगे। वहीं 26 सितंबर को कलमबंद हड़ताल किया जाएगा। अगर इसके बाद भी आयुष चिकित्सकों का रोष सरकार की कानों में नहीं गूंजा तो 8 अक्टूबर को सिविल सर्जन कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। 


बिहार तकनीकी सेवा का करेंगे घेराव 


असाब के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यदि 8 अक्टूबर तक भी नियुक्ति को लेकर सरकार के मन में खोंट होगी तो 14 अक्टूबर को  गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन और बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव भी किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में वैशाली जिला के सभी आयुष चिकित्सक सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

मौके पर आभसा के जिलाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार, सचिव डॉ मुकेश पंकज, डॉ सत्यनारायण पासवान, डॉ एमके मुन्ना, एवं असाब के डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ प्रकाश, डॉ जय राय, डॉ तराणा सहित अन्य आयुष चिकित्सकों ने भाग लिया।