युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा की मुलाकात परीक्षा नियंत्रक से समस्या निवारण हेतु
युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा की मुलाकात परीक्षा नियंत्रक से समस्या निवारण हेतु
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:- स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न समस्याओं को लेकर जेपीयू परीक्षा नियंत्रक से युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात किया। 30 जनवरी 2024 मंगलवार को सामाजिक संगठन युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल जेपीयू परीक्षा नियंत्रक से विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता की जिसमें प्रमुख रूप से स्नातक पार्ट वन 2020, 2021 एवं स्नातक पार्ट 2 के 21, 22, 23 के परीक्षा विभाग में TR उपलब्ध कराने,
स्नातक पार्ट 1 सत्र 2021 24 के अंक पत्र को सुधार कर पोर्टल पर अपलोड करने,परीक्षा विभाग के स्नातक पार्ट 2 सत्र 2018 के परीक्षाफल को जल्द से जल्द अपलोड करने,आदि विभिन्न मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक से संगठन के पदाधिकारी शेख नौशाद, अमित नयन एवं सद्दाब मजहरी ने वार्ता की।
बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जेपीयू परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का काम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया जाएगा।शेख नौशाद ने कहा कि सारण प्रमंडल के छात्र विश्वविद्यालय के कार्यशैली से बहुत नाखुश हैं।
वहीं अमित नयन ने कहा कि जेपी विद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों को शोषण कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में निशा कुमारी,प्रिया कुमारी, रीमा कुमारी, सुमंत कुमार, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।