खोया मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर मोबाइल धारक को सौंपा

खोया मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर मोबाइल धारक को सौंपा

खोया मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर मोबाइल धारक को सौंपा

P9bihar news

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :- खोया मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर शिकायत दर्ज कराने वाले लाभुक को हस्तगत कराया गया।


 इस संबंध में संतोष कुमार, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा रानी कुमारी, पिता-अक्षयवर सिंह, सा0-मुकरेरा, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण का खोया हुआ मोबाइल-Realme Narzo 20  एवं साकेश कुमार, पिता-प्रमोद कुमार सिंह, सा0-जनक यादव बालिका विद्यालय, कटरा, थाना-भवगान बाजार, जिला सारण का खोया हुआ मोबाइल-Sumsung F22  को बरामद कराकर सुरक्षित अवस्था में प्राप्त कराया गया।

सारण जिला में साइबर सेल और टेक्निकल सेल कार्यरत है, जिसके पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है।उल्लेखनीय है कि सारण जिला पुलिस द्वारा नगर थाना परिसर में स्थित एक भवन में सारण साइबर सेल, छपरा क्रियान्वित है, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन साइबर क्राईम, बैकिंग धोखाधड़ी सहित खोये हुए मोबाइल आदि को खोजने हेतु आवेदन देते हैं जिसे सारण पुलिस द्वारा दूंढकर वापस देने का प्रयास किया जाता है।

साइबर सेल के माध्यम से साइबर क्राइम, सोशल मीडिया, बैकिंग व फाइनेंसियल फ्राॅड आदि मामले में लोगों को शिकायत दर्ज करने में सहूलियत हो रही है तथा तुरन्त सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई से पैसा को होल्ड पर रखकर वापस करने में सभावना रहती है।
           

Cyber Cell Saran, Chapra से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराने हेतु निम्न पर सम्पर्क करें:-
Telephone:- 06152-242301, 
Mobile No/Whatsapp No.-6206770233,
Email ID:- cybercel-saran-bih@gov.in