कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गार्डियन ऑफ चम्पारण अभियान के तहत पुराने वृक्षों के संवर्धन एवम संरक्षण हेतु जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए

उन्होंने कहा कि  प्रखण्ड एवम पँचायत स्तर पर जल शक्ति केंद्र स्थापित करते हुए इसमे पुराने वृक्षों के बारे मे सूचना संधारित की जाएगी। सभी पुराने वृक्षों के सेहत, आकार-प्रकार एवम इनके अनुरक्षण हेतु किये गए कार्यक्रमों की सूचना संधारित की जाएगी। वार्ड स्तर पर वृक्ष संरक्षण मंडल के माध्यम से पुराने वृक्षों को संरक्षित किया जाएगा।

अति पुराने वृक्ष जो स्वतंत्रता संग्राम से पहले के हैं,  को मातृ वृक्ष मानते हए इनकी रक्षा के लिए विशेष प्रयास यथा जड़ो में मिट्टी भराई, कच्चा चबूतरा निर्माण, पेस्ट कंट्रोल इत्यादि के कार्य किये जायेंगे। ऐसे वृक्षों को ट्राई कलर लाइम ट्रीटमेंट कराया जाएगा। इसके साथ ही पुराने वृक्षों की रक्षा शपथ, वृक्ष के चारों तरफ मानव श्रृंखला बना कर ली जाएगी।

इस अवसर पर सभी पंचायतों के मुखिया गण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए , डीपीओ मनरेगा , समन्वय बिहार विकास मिशन ,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी,  मनरेगा एवम परियोजना, प्रबन्धक जीविका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।