डिजिटल माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण

डिजिटल माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण

डिजिटल माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :- नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने के लिए सिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।डिजिटल माइक्रो प्लान के अनुसार टीककारण किया जाएगा।मॉडल टीकाकरण केंद्र का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक ने निर्देश जारी किया है। मातृ शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

मातृ शिशु स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण काफी आवश्यक है। इसको सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रणनीति बनायी है। अब सिटी टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक केशवेन्द्र कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि  नियमित टीकाकरण का आच्छादन ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में कम है।  शहरी क्षेत्रों की जनसंख्या वर्तमान में 37% है।

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 के अनुसार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण लक्ष्य में वृद्धि दर्ज की गई है। परन्तु अभी भी शहरी क्षेत्रों का आच्छादन काफी कम है। अतः आवश्यक है कि शहरी क्षेत्रों के नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि शहरी क्षेत्रों के टीकाकरण को सुदृढ़ किया जा सके। शहरी क्षेत्रों में कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत पदस्थापित कर्मियों से आवश्यक सहयोग लेना सुनिश्चित किया जाय। सिटी टास्क फोर्स या शहरी टास्क फोर्स का गठन किया जाय तथा टीकाकरण के गैप्स का मूल्यांकन कर प्रगति के अद्यतन स्थिति की समीक्ष की जाय।

डिजिटल माइक्रो प्लान तैयार कर होगा टीकाकरण:
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि विभिन्न विभागों यथा आईसीडीएस, शिक्षा, शहरी निकाय, आईएमए, रेलवे अस्पताल, एनसीसी, रोटरी के साथ समन्वय स्थापित कर उनका सहयोग प्राप्त किया जाए।  वर्तमान में उपयोग किये जा रहे डीजिटल माईक्राप्लान को अद्यतन किया जाय।

 शहरी टीकाकरण हेतु डीजिटल माईक्राप्लान तैयार की जाय तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्लानिंग यूनिट क्षेत्र के बाउंड्री को अलग अलग चिन्हित कर शहरी एवं ग्रामीण दोनो क्षेत्रों के एएनएम तथा मोबिलाईजर का नाम भी डिजिटल माईक्राप्लान समाहित किया जाय इसके साथ ही  शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस  को भी डीजिटल माईक्राप्लान में समाहित किया जाय तथा यूएचएसएनडी का आयोजन आगनवाड़ी केन्द्रों पर निरंतर किया जाय। शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थापित डाटा इन्ट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण नियमित टीकाकरण संबंधित डाटा पर किया जाय ताकि एचएमआइएस पर सुचारू रूप से डाटा को अद्यतन किया जा सके। 


सहयोगी संस्थाओं का लिया जायेगा सहयोग:
अपर कार्यपालक निदेशक ने निर्देश दिया है कि  जिलों में कार्यरत सहयोगी संस्थाओं से शहरी टीकाकरण के लिये विशेष रूप से कार्य करने हेतु आवश्यक सहयोग लिया जाय। शहरी टीकाकरण के साथ-साथ संचालित मॉडल टीकाकरण केंद्र का बृहत प्रचार-प्रसार कराया जाय ताकि अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण हो सके। वर्तमान कोल्ड चेन प्वाइंट को सुदृढ करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों हेतु नए कोल्ड चेन प्वाइंट को चिन्हित किया जाए।