खारकीव यूक्रेन में फंसी मेडिकल की छात्रा पूजा की वापसी पर परिजनों की टकटकी सुबह से ही तेज

खारकीव यूक्रेन में फंसी मेडिकल की छात्रा पूजा की वापसी पर परिजनों की टकटकी सुबह से ही तेज

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- जिला मुख्यालय छपरा प्रभनाथ नगर निवासी व खारकीव यूक्रेन मेंं मेडिकल की छात्रा पूजा कुमारी पिता  संजय सिंह एवं माता साविता सिंह की आज घर वापसी हो रही है। मेडिकल की  छात्रा पूजा कुमारी यूक्रेन के खारकीव से निकल कर पोलैंड पहुची और पोलैंड से चलकर दिल्ली आज शुबह पहुंची है।

अभी आज देर शाम को पटना एरपोर्ट पर पहुंच रही है। घर वाले पटना एरपोर्ट पर उसके घर सकुशल वापसी के लिए सुबह 9 बजे से ही टकटकी लगाए हुए है।  उम्मीद है कि आज रात्रि 9 वजे तक छपरा अपने घर पर आ सकती है जहां पास पड़ोस सगा संबंधी देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


रूस-यूक्रेन की जंग के कारण यूक्रेन के  खारकीव में फंसी छपरा प्रभुनाथ नगर निवासी संजय सिंह उर्फ मास्टर साहेब की पुत्री मेडिकल छात्रा पूजा कुमारी सारण की बेटी है। और वह वहां बुरी तरह से फंसी रह गई थी औऱ पूजा वहां से निकलने के लिए छटपटा रही थी।

बहुत ही कष्ट में अपने और साथियों के रहने की बात कह रही है। पूजा कुमारी यूक्रेन की खारकीव शहर में खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा है। यूक्रेन की अंडर ग्राउंड मेट्रो के बंकर में लगभग 20 छात्रा एक साथ छुपे रहे।

लेकिन रूस के साथ हो रहे युद्ध के कारण वहां रह रहे सभी छात्रा काफी दहशत में जीवन यापन किए है। उन लोगों के पास खाने पीने की सम्मान भी अब नही रहा। वे लोग वहां पिछले कई दिनों से किसी तरह अपना गुजारा करते रहे है। उन्हें बाहर जाने की इजाजत भी नही मिलती है।

पूजा ने बताया कि खारकीव शहर पर रूसी सेना का बुरी तरह से हमला हो रहा है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी पर भी हमला करने वाली है। भारतीय दूतावास के अधिकारी उन्हें सिर्फ बंकर के अंदर शुरक्षित रहने की सलाह देते रहे है।