उर्दू मध्य विद्यालय में भवन का अभाव छात्र अभिभावक परेशान

उर्दू मध्य विद्यालय में भवन का अभाव छात्र अभिभावक परेशान

उर्दू मध्य विद्यालय में भवन का अभाव छात्र अभिभावक परेशान

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण:-- सामाजिक कार्यकर्ता हाजी आफताब आलम खान ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने शहर के ब्रह्मपुर अवस्थित उर्दू मध्य विद्यालय में भवन के आभाव में छात्रों और शिक्षकों को हो रही दिक्कतों की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने कहा है कि है कि छपरा नगर निगम अन्तर्गत वार्ड संख्या 01 में उर्दू मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर में अवस्थित है।

उक्त स्कूल में नामांकित छात्रों की संख्या 343 है। कुल सात शिक्षकों की नियुक्ति है जिनमें चार महिला शिक्षक हैं। विद्यालय में वर्ग के इस्तेमाल के लायक मात्र एक कमरा है जिसमें 343 छात्रों के कक्षा एक से आठ तक के पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। एक अन्य छोटे कमरे को कार्यालय के रूप में प्रयोग किया जाता है।

बच्चों को बरामदे में भी बैठाना पड़ता है। इस कुव्यवस्था के कारण छात्रों और शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मध्याह्न भोजन की उपलब्धता एनजीओ के माध्यम से तो हो जाती है परन्तु कमरे के अभाव के कारण छात्रों को मध्याह्न भोजन ग्रहण करने में भी काफी परेशानी होती है।

श्री खान ने बताया है कि स्कूल के प्रांगण में पश्चिमी दिशा में 22X22 भूमि खाली है जिसमें दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जा सकता हैं। उन्होंने विद्यालय के भवन की कमी, भवन की दयनीय स्थिति, कुव्यवस्था, शिक्षा का स्तर तथा छात्रों की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए उक्त खाली भूमि पर दो मंजिला भवन निर्माण कराने की मांग की है।

श्री खान ने पत्र के माध्यम से अधिकारियों से कहा है कि इसके लिए समस्त छात्र एवं मुहल्लेवासी सदैव आभारी रहेंगे। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, सारण डीएम एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी प्रेषित की गयी है।