शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव छलपूर्वक कराने की शिकायत कुलपति

शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव छलपूर्वक कराने की शिकायत कुलपति

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- प्रमंडल के जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अधिनस्थ कार्यरत लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव छल पूर्वक करने का मामला सामने आया है।मामले की शिकायत महाविद्यालय के प्रार्चाय से आवेदन के माध्यम से दर्जनों शिक्षक कर्मियों द्वारा किया गया है।

प्रार्चाय से उक्त आश्य का शिकायत करने के उपरांत संचार माध्यम वाट्सएप से जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति को उक्त आश्य की शिकायत की गई है।


शिकायत में गौरतलब यह है कि शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के एक लिखित शिकायत में छल पूर्वक शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कराये जाने की शिकायत प्रार्चाय से ही करने का उल्लेख किया गया है।

आवेदन के माध्यम से शिकायत करनेवाले शिक्षक कर्मियों में देवेश चन्द्र राय, महेन्द्र मिश्र, शंभूनाथ सिंह, कृष्ण कांत राय, श्रीकांत राय,तारकेश्वर सिंह, सुदामा प्रसाद सिंह,दिनेश सिंह, विक्रमा राय, उषा कुमारी, भागेश्वर सिंह आदि कई कर्मी शामिल हैं।आवेदन में प्रभारी प्रार्चाय से निर्वाचन को स्थगित करने की मांग की गई है।


आवेदन में उल्लेखित तथ्यों में शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में विश्वविद्यालय से चुनाव पर्यवेक्षक का नहीं आना जहां एक गंभीर मुद्दे का उल्लेख किया गया है वहीं  विश्वविद्यालय द्वारा चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी नहीं किया जाना भी एक गंभीर मुद्दा है।

इस प्रकार दोनों मुख्य कारण का उल्लेख किया गया है। साथ ही आवेदन में विधिसम्मत कार्रवाई नहीं किया गया है का उल्लेख करते हुए शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव कार्रवाई को छल पूर्वक किया जा रहा है कहा गया है।