अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक आयोजित 

अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक आयोजित 

अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक आयोजित 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी।
अनुमंडल स्तरीय अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण अनुश्रवण सह सतर्कता समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम (भा प्र से ) के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक। सदस्य राजू बैठा मुखिया गोढवा ने प्रस्ताव दिया की अप्रैल 2023 से 20 फरवरी 2024 तक एससी एसटी एक्ट के तहत अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में कुल 125 मामले दर्ज हुए

मामले की अद्यतन रिपोर्ट जैसे मामले की का पर्यवेक्षण टिप्पणी, चार्जशीट, गिरफ्तारी एवम मुआवजा से सबंधित प्रतिवेदन किसी भी बैठक में नही लाई जाती है तो अगले बैठक में सभी अधिकारी प्रतिवेदन के साथ उपस्थित हो। पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्ताव की चार्जशीट दाखिल करने में देरी करनेवाले अधिकारियों से शो कॉज की मांग की गई थी। जिसका अनुपालन अभी तक नहीं हुआ जो खेद का विषय है

इसके लिए सभी थानाध्यक्ष को रिमाइंडर भेजा जाए। पूर्व के बैठक में पारित प्रस्ताव का अंचल अधिकारी कोटवा द्वारा अनुपालन नही किया गया उसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों को संशोधित एससी एसटी एक्ट का प्रशिक्षण दिया जाए,

अनुपथित अधिकारियों से कारण पृच्छा करते हुए कारवाई के लिए उनके विभाग को सुचित किया जाए। बैठक में सदस्य रामदेव राम मुखिया, राजेंद्र बैठा,अलका मांझी, मनोज कुमार अकेला  अमित कुमार थानाध्यक्ष एससी एसटी थाना, जितेंद्र कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित कई शामिल हुए।