टॉप टेन 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार
टॉप टेन 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी हुआ गिरफ्तार
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि (पहाड़पुर थाना कांड सं0-259/22) के फिरार अभियुक्त एवं जिला के टॉप-10 श्रेणी का कुख्यात अपराधी आलोक तिवारी जिला-रेवाड़ी, राज्य-हरियाणा के अन्तर्गत धारूहेड़ा नामक जगह पर छिपा हुआ है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज, थानाध्यक्ष, पहाड़पुर थाना को आवश्यक निर्देश दिया गया कि थानाध्यक्ष, पहाड़पुर थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला-रेवाड़ी, राज्य-हरियाणा भेजा गया।
जिसके परिणामस्वरूप थाना सेक्टर 06, धारूहेड़ा, जिला-रेवाड़ी, राज्य-हरियाणा के स्थानीय टीम की संयुक्त कार्रवाई से फिरार अभियुक्त आलोक तिवारी, पे०-स्व० उमेश तिवारी, सा०-मनकररिया अन्तर्गत गिरफ्तार कर मोतिहारी लाया गया है। जिस संदर्भ में पहाड़पुर थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वही आलोक तिवारी के ऊपर पूर्व में भी कई कांडों में पहाड़पुर थाना कांड सम्मलित है। वही छापेमारी टीम मे रंजन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज पु०अ०नि० अम्बेश कुमार, थानाध्यक्ष, पहाड़पुर सि0/1261 पंकज कुमार, पहाड़पुर थाना सि0/1525 पंकज कुमार, पहाड़पुर थाना चौकीदार 5/3 विनोद कुमार यादव, पहाड़पुर थाना चौकीदार बीरलाल प्रसाद,
पहाड़पुर थाना पु०नि० सुनील कुमार, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, सेक्टर 06 धारूहेड़ा, रेवाड़ी (हरियाणा) स०अ०नि०/45 सुरेन्द्र सिंह, सेक्टर 06 धारूहेड़ा, रेवाड़ी (हरियाणा) स०अ०नि० /591 रविकान्त, सेक्टर 06 धारूहेड़ा, रेवाड़ी (हरियाणा) सि0/1210 विनय कुमार, सेक्टर 06 धारूहेड़ा, रेवाड़ी (हरियाणा) म0सि0/1197 उमंग, सेक्टर 06 धारूहेड़ा, रेवाड़ी (हरियाणा) एस०पी०ओ० /90 देवेन्द्र, सेक्टर 06 धारूहेड़ा, रेवाड़ी (हरियाणा) मौजूद थे।