फुलवारी में आतंकवाद के नाम पर पकड़े गए लोगों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं- भाकपा-माले
फुलवारी में आतंकवाद के नाम पर पकड़े गए लोगों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं- भाकपा-माले
भाकपा-माले ने किया नागरिक प्रतिवाद मार्च
आतंकवाद के नाम पर फुलवारीशरीफ को बदनाम करना बंद करो : इनौस
भाजपा के इशारे पर पुलिस कर रही काम, फुलवारीशरीफ को कर रही बदनाम
P9bihar news
रिपोर्टर अतुल कुमार
बेतिया। फुलवारीशरीफ को आतंक का केंद्र बताकर उसे बदनाम करने, मुस्लिम समुदाय को प्रताड़ित करने, गिरफ्तार संदिग्धों के आतंकी कनेक्शन के कोई ठोस सबूत अब तक न देने, मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश करने आदि सवालों पर बेतिया में 23 जुलाई 2022, को भाकपा-माले, इनौस और इंसाफ मंच की ओर से नागरिक मार्च निकाला गया.
यह नागरिक प्रतिरोध मार्च 11.30 बजे केन्द्रीय पुस्तकालय, शोआ बाबू चौक से शुरू होकर लाल बाजार, तीन लालटेन, मुहर्रम चौक होते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचा और वहां फिर एक सभा आयोजित की गई. प्रोटेस्ट मार्च का नेतृत्व कॉ. सुनील कुमार राव,कॉ सुरेन्द्र चौधरी, कॉ. संजय मुखिया, कॉ. अफाक अहमद, कॉ. मुखिया नवीन कुमार, फरहान राजा, इसलाम अंसारी आदि नेता कर रहे थे. भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि पुलिस जानबूझकर फुलवारी को बदनाम कर रही है.
अब तक वह किसी भी आरोपित के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं दे सकी है, लेकिन माहौल ऐसा बनाया जा रहा है मानो फुलवारी आतंक का गढ़ हो. अब यह कहा जा रहा है कि इन लोगों के निशाने पर भाजपा के नेता थे. यह बिल्कुल हास्यास्पद है. देशद्रोह से मामला भाजपा तक पहुंच गया. यह पूरी कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हो रही है. भाजपा इसके जरिये मुसलमानों को टारगेट कर रही है. हमारी मांग है कि प्रशासन गिरफ्तार सभी गिरफ्तार 5 आरोपितों के बारे में जनता के सामने सबूत पेश करे, ताकि भ्रम की स्थिति खत्म हो. किसी भी निर्दोष को गिरफ्तार न किया जाए. पूरे मुस्लिम समुदाय व फुलवारीशरीफ को टारगेट करने वाले विचारों व व्यक्तियों की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाए. गैरजिम्मेवराना हरकत से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ाने वालों पर कठोर कार्रवाई हो.
नीतीश कुमार अपनी चुप्पी तोड़ें और मामले की अपने स्तर से जांच कराएं. इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा व आरएसएस के इशारे पर फुलवारी को आतंकवाद के नाम पर बदनाम किया जा रहा है. भाकपा-माले की जांच टीम ने हाल ही में पकड़े गए लोगों के परिवार व स्थानीय लोगो से गहन जानकारी ली थी, लेकिन कहीं से कोई ठोस सबूत नही मिला. ए. एस.पी मनीष कुमार से भी जांच टीम ने मुलाकात कर इसकी जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी सूचना सार्वजनिक नही की जा सकती है.
वे कोई ठोस सबूत नहीं दे सके. उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है, इसके सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे. बैरिया मुखिया सह माले नेता नवीन कुमार ने पूछा कि पकड़े गए लोगों के आतंकी कनेक्शन के सबूत सार्वजनिक नहीं हो सकते तो प्रतिनदिन न्यूज़ पेपर में कैसे कहा जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्धों के कई देशों के आतंकवादियों के साथ जुड़े होने के सबूत मिल रहे हैं. ये सब न्यूज़ पेपर में कौन दे रहा है? इंसाफ़ मंच सह इनौस जिला नेता अफाक आलम ने संबोधन में कहा कि यदि कोई आंतकवादी कार्रवाई है तो इसका सबूत हमें भी बताया जाए ताकि प्रशासन को मदद की जा सके. लेकिन यहां तो आतंकवाद के नाम पर फुलवारी में नफरत का जहर फैलाया जा रहा है. फुलवारी गंगा- यमुना तहजीब व सूफी संतों का शहर है, इसे बदनाम करने की भाजपा की साजिश को बेनकाब करना होगा.
सभा को भाकपा-माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे बिहार में भाजपा व आरएसएस अमन- चैन को नफरत में बदल देना चाहते हैं. नौजवान रोजगार मांग रहा है तो केंद्र की भाजपा सरकार लाठी-डंडे से उनकी आवाज को दबाना चाह रही है. इनौस सिकटा प्रखण्ड अध्यक्ष संजय मुखिया ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार से पूछा कि जब-जब मोदी जी बिहार आते हैं, तभी आतंकवाद मिलता है. बिहार में ये भाजपा की चाल है जो हिन्दू मुस्लिम करके 2024 में सत्ता में आना चाह रही है, जिसे फुलवारी के न्यायपसन्द लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.