बगहा:लापरवाही एवं शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं, होगी कार्रवाई - पुलिस इन्स्पेक्टर
पुलिस निरीक्षक ने चौतरवा थाना का निरीक्षण किया
दिवाकर कुमार
बगहा।पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस निरीक्षक ने कहा कि कांडो के निष्पादन मे लापरवाही एवं शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वैसे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।
निरीक्षण के क्रम में पुलिस निरीक्षक ने थाना अभिलेखों एवं संचिकाओं की गहनता एवं सूक्ष्मता पूर्वक अवलोकन करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव को दिया। कहा कि काङो की निष्पादन मे लापरवाही एवं शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वैसे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।
उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि शराब धंधेबाजों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए स्पीडी ट्रायल करावे तथा असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करे। ससमय रात्रि गश्ति करने के साथ ही वारंटियो फरारियो को गिरफ्तार करे। चेताया कि काङो के निष्पादन मे लापरवाही एवं शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वैसे पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय है।
लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें तथा कांड के नामजद अभियुक्त फरार रहने पर वैसे अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया। इस अवसर पर एएसआई दिलिप कुमार तिवारी, मंजय कुमार , वाल्मीकि प्रसाद समेत थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।