गोली लगने से युवक जख्मी पुलिस कर रही है जांच

गोली लगने से युवक जख्मी पुलिस कर रही है जांच

गोली लगने से युवक जख्मी पुलिस कर रही है जांच

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।

अभिषेक कुमार सिंह बरियारपुर वार्ड नंबर 40 ने छतौनी थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उसने बताया है कि बच्चा बच्चा के झगड़ा को लेकर विवाद हुआ। जिसमें किसन साह, राजा साह, विपिन साहनी, धनु साहनी, कच्छा मियां, विशाल कुमार आकाश कुमार से कुछ झंझट हुआ था। जिसको लेकर इन लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया।

जब मैं बचाने के लिए दौड़ा अपने फूफा सुरेंद्र कुमार सिंह के घर में भागा तू उपरोक्त सभी व्यक्ति मेरे फूफा के घर पर लगी एक्सयूवी महिंद्रा गाड़ी को छतिग्रस्त किया तथा उसी क्रम में विशाल कुमार ने मेरे छोटे भाई सूरज कुमार को मारपीट करते हुए गले से सोने का चेन तथा ₹5000 पॉकेट से छीन लिया। साथ ही आवेदन में बताया है कि सुबह में मुकदमा करने के लिए 20 जनवरी को घर से मैं और मेरे फूफा सुरेंद्र कुमार सिंह घर से निकलने लगे तो उपरोक्त सभी व्यक्तियों के साथ 10 से 12 अज्ञात व्यक्तियों के साथ पहुंचे तथा हम लोगों को घेर लिया।

वही किशन सा ह ने अपने हाथ में लिए पिस्टल से गोली चला दिया। जो मेरे सर में लगा और मैं जख्मी होकर गिर गया। आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग दौड़े लोगों को बातें देखकर सभी भौजी भौजी गाली देते हुए भाग गए। जख्मी अवस्था में मुझे मेरे परिजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जहां मेरा इलाज चल रहा है। वहीं थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें दो व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।