राज स्वास्थ्य समिति की ओर से गठित टीम ने सीएचसी का किया निरीक्षण
संतोष राऊत
मोतिहारी,पताही। अस्पतालों को साफ-सुथरा, स्वच्छ एवं संक्रमण मुक्त बनाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार कायाकल्प योजना चला रही है। कायाकल्प योजना के मानक के अनुसार व्यवस्थित अस्पताल को इनाम दिया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही को कायाकल्प योजना के मानक के अनुसार पाते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति को रिपोर्ट उपलब्ध कराया। इसके बाद दो सदस्यीय राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पताही की व्यवस्था का मूल्याकंन किया।
इस दौरान टीम ने सीएचसी में साफ़- सफाई, ओपीडी कक्ष, आइपीडी, प्रसव कक्ष आदि से जुड़ी व्यवस्था का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। इस क्रम में स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारी भी ली।
टीम में शामिल डॉ राजीव कुमार ने बताया कि मूल्याकंन रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को सौपा जाएगा। जांच टीम में डॉ राजीव कुमार, डॉ नेहा मलिक, जिला स्वास्थ्य समिति से मेनका जया।
मौके पर सीएसची प्रभारी डॉ मोहनलाल प्रसाद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजकुमार, प्रखंड मूल्याकंन एवं अनुश्रवण सहायता मुकेश कुमार सिंह, केयर इंडिया प्रखंड प्रबंधक के संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, डॉ अमजद करीम, डॉ परवेज आलम सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।